तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत

तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत

Tamil Nadu: तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से इलाके में दहशत का माहौल है। इस हादसे में 5 महिलाओं समेत 7 मजदूरों की मौत हो गई है। इस मामले की जानकारी तमिलनाडु पुलिस ने दी है। वहीं पुलिस और फायर सर्विस ने घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

8 लोगों की हुई मौत

आपको बता दें कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई और फैक्ट्री के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अब तक फायर ब्रिगेड की टीम को कुल आठ शव मिले हैं, जिसमें पांच शव महिलाओं के और तीन पुरुष के बताए जा रहे हैं। कुछ लोग घायल भी हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर

गौरतलब है कि कलेक्टर जयसेलन और SP ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया है। कलेक्टर जयसेलन का कहना है कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से कुल आठ लोगों की मौत हुई है। कुछ अन्य लोग भी घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कलेक्टर ने आगे बताया कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। अभी हमारा पूरा फोकस फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने पर है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

Leave a comment