Nepal Gen-Z Protest: नेपाल के जेन-जी ने शनिवार, 18 अक्टूबर को बड़ी घोषणा करते हुए राजनीतिक पार्टियों को एक बार फिर चौंकाया। जेन-Z ने घोषणा की कि वह जल्द ही एक राजनीतिक पार्टी की स्थापना करेंगे। इसके साथ ये भी कहा कि आने-वाले आम चुनाव में भाग लेने का फैसला कुछ मूलभूत शर्तों के पूरा होने पर निर्भर करता है।
मार्च में है अगला आम चुनाव
नेपाल में युवाओं ने केपी शर्मा ओली की सरकार का तख्तापलट कर दिया था। वहीं, अब अगला आम चुनाव 5 मार्च 2026 को होने वाला है। जेन जेड समूह नेपाल के युवा वर्ग के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। इस समूह ने पिछले महीने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर सरकार के प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद ही के.पी. शर्मा ओली की सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी।
एजेंडे की हुई घोषणा
इस आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक मिराज धुंगाना ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपने एजेंडे की घोषणा की। जेन-Z उस पीढ़ी को कहा जाता है, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। मिराज धुंगाना ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य जेन-Z युवाओं को एकजुट करने के लिए राजनीतिक पार्टी बनाना है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वे तब तक चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक उनकी मूलभूत मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता।
Leave a comment