
NEET UG Re-Exam Result 2024: 23 जून को नीट यूजी परीक्षा का रि-टेस्ट हुआ था। जिसके नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। एनटीए के ऑफिशियल पेज exams.nta.ac.in.पर जिन अभियार्थियों ने फिर से परीक्षा दी थी उनके रिवाइज्ड स्कोरकार्ड को अपलोड कर दिया गया है।
इनको वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इन परीक्षा के नतीजों के बेस पर छात्रों की रैंक से लेकर उनके स्कोरकार्ड तक में अंतर आया है। पांच मई को एनटीए ने आयोजित की गई परीक्षा में छह केंद्रों में देरी से परीक्षा शुरू होने के वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1,563 परीक्षार्थियों को ग्रेस दिए गए थे।
संशोधित परिणाम किए गए जारी
इन्ही छात्रों की दोबारा परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद ये संशोधित परिणाम जारी किए गए हैं। छात्र वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद अपना स्कोरकार्ड प्रिंट कर सकते हैं। गौरतलब है कि इन दिनों नीट परीक्षा देशभर में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। यही कारण है कि सदन से लेकर के सड़क तक नीट को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है।
दोनों सदनों में हंगामें के आसार
आज भी दोनों सदनों में नीट को लेकर हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरेगा। इसके साथ ही अग्निपथ योजना और महंगाई के मुद्दों पर भी जोरदार बहस होने की संभावना है। यही नहीं विपक्ष प्रश्नपत्र लीक के मामले के अलावा बेरोजगारी का मुद्दा उठा सकता है।
Leave a comment