
NEET UG Paper Leak: नीट- यूजी पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में सीबीआई ने बिहार की राजधानी पटना से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक का नाम मनीष प्रकाश है तो दूसरे का नाम आशुतोष है। कहा जा रहा है कि मनीष प्रकाश छात्रों को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का काम किया करता था तो वहीं आशुतोष के घर में छात्रों को ठहराया जाता था।
पहले सीबीआई ने मनीष को पूछताछ को लिए बुलाया और पूछताछ के बाद मनीष को गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी ने मनीष की गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना उसकी पत्नी को फोन पर दी। दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। अब तक इस मामले में सीबीआई 6 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इस मामले के तार महाराष्ट्र के लातूर से जुड़ रहे हैं। लातूर पुलिस ने भी यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिले कई अहम सबूत
लातूर पुलिस की जांच में आरोपियों के पास से नीट के परिक्षार्थियों के अलावा ग्रेड सी और ग्रेड बी की परीक्षा दे रहे परिक्षार्थियों के भी हॉल टिकट मिले। पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि आरोपी नीट की परीक्षा के अलावा राज्य सरकार की ओर से आयोजित परीक्षाओं में भी धांधली किया करते थे। हालांकि लातूर में भी ये केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है।
हजारीबाग में प्रिंसिपल से लंबी पूछताछ
दूसरी तरफ, बुधवार को सीबीआई ने झारखंड के हजारीबाग में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल से लंबी पूछताछ की थी। प्रिंसिपल भी पेपर लीक मामले में जांच के घेरे में है। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक से लंबी पूछताछ की है। वह नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) के जिला समन्वयक भी थे।
Leave a comment