
Paper Leak: एक तरफ जहां देश भर में NEET-UG पेपर लीक मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। वहीं अब बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में ईओयू ने बड़ा खुलासा करते हुए कार्रवाई की है। ईओयू ने गुरूवार को बताया कि इस मामले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस का मामला पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से जुड़ गया है। ये पेपर लीक पिछले साल अक्टूबर में हुआ था। बड़ी बात ये है कि पकड़े गए अभिचुक्तों में से तीन संजीव मुखिया गिरोह के सदस्य बताए गए है।
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नालंदा के अश्विनी रंजन, रोहतास के विक्की कुमार और अनिकेत के रूप में हुई है। हालांकि सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में अब तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। वहीं संजीव मुखिया के अलावा देशभर में पेपर लीक के कई और मास्टरमाइंड है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के टीचर एग्जाम पेपर लीक में भी कई लोगों के संलिप्तता सामने आई थी।
सीबीआई का एक्शन
फिलहाल पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कर रही है। इस जांच के तहत सीबीआई की टीम जेल में बंद 13 आरोपियों से पूछताछ करेगी। इससे पहले सीबीआई को आरोपी मनीष प्रकाश और आशुतोष के मोबाइल से कई अहम सुराग हाथ लगे है। दोनों के मोबाइल फोन की जांच के बाद सीबीआई अब दोनों से पूछताछ के लिए उनको रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की टीम झारखंड के हजारीबाग में सुराग खोज रही है। इसी कड़ी में गुरूवार की देर शाम को सीबीआई की टीम एक ई रिक्शा चालक को हिरासत में लिया और उसके ओरिया स्थित आवास की तलाशी ली। जहां से टीम के हाथ कई सबूत हाथ लगे हैं।
Leave a comment