NEET Examinations 2020 : NEET की परीक्षा आज, दूर-दूर से आ रहे हैं छात्र, उम्मीदवारों को दिखाना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट

NEET Examinations 2020 : NEET की परीक्षा आज, दूर-दूर से आ रहे हैं छात्र, उम्मीदवारों को दिखाना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट

नई दिल्ली :देशभर में आज मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET की परिक्षा आयोजित की जा रही है.NEET की परिक्षा और कोरोना को ध्यान में रखते हुए कड़े नियमों के साथ परिवहन में थोड़ी ढील दी गई है.हलांकि कुछ राज्यों ने परिक्षा का विरोध भी किया था,ये कहकर की कोरोना काल में इस तरह से परिक्षा करवाने का मतलब है.कोरोना को बुलावा देने जैसा है.हलांकि आज नीट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरु होकर 5 बजे तक चलेगी. वहीं एक्जाम सेंटर पर कोविड सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर लिए गए हैं.

आपको बता दें कि, आज देशभर में NEET  की परिक्षा हो रही है. कोरोना काल के दौरान काफी लबें से से इसकी मांग की जा रही थी. हलांकि कुछ राज्यों ने इसका विरोध भी किया गया था. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में नीट और जेईई परीक्षा को टालने की याचिका दायर की गई थी.  हालांकि कोर्ट ने कहा कि परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित किया गया है.. नीट परीक्षा के लिए इस बार करीब 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

वहीं कोरोना वायरस महामारी की वजह से एनटीए ने कुछ उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र ने बदला हैं. जिन उम्मीदवारों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों को बदला गया है. उन्हें मैसेज, ईमेल या फोन के जरिए सूचित किया गया है. नीट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. एनटीए की ओर से कोविड-19 महामारी के बीच में नीट परीक्षा 2020 को सुनिश्चित ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर एनटीए की ओर से परीक्षा केंद्रों की संख्या 2,846 से बढ़ाकर 3,843 कर दिए गए हैं.  

साथ ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मास्क और छह फीट के सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को नीट परीक्षा के लिए अनिवार्य कर दिया है. वहींयूनिवर्सिटी और परीक्षा संचालन निकायों कोएग्जाम सेंटरों पर छात्रों और कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर देना जरूरी है. साथ ही ये भी बता दें कि, छात्रों को दी लोकल ट्रेन से यात्रा की इजाजत मिल गई है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने सभी स्टूडेंट्स को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दे दी है. एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट्स को स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अपनी आईडी और एडमिट कार्ड दिखाना होगा.

  आपको ये भी बता दें कि, उन उम्मीदवारों के लिए "आइसोलेशन रूम" होंगे जिनके शरीर का तापमान निर्धारित सीमा से ज्यादा होगा. वहीं एनटीए ने नीट परीक्षा का हिस्सा बन रहे उम्मीदवारों को सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट भी एग्जाम सेंटर में दिखाने को कहा है. जिसमें कहा गया हो कि उम्मीदवार में कोविड-19 लक्षण नहीं हैं. और वो किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं. साथ  इस तरह से आज के दिन उन छात्रों के लिए बेहद ही अहम है जो नीट की परिक्षा देने वाले हैं साथ में परिक्षा केंद्रो के लिए परिक्षा करवाना किसी चुनौती से कम ल

Leave a comment