
नई दिल्ली:नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ इतिहास रच डाला है। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग मीट का खिताब अपने नाम कर लिया है और यह खिताब जीतने वाले वह भारतीय के पहले खिलाड़ी है। साथ ही नीरज ने 7और 8 सिंतबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल्स में जगह बना ली है।
आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग मीट में 89.08मीटर भाला फेंक कर एक ओर इतिहास रच दिया है।नीरज ने पहले प्रयास में 89.08मीटर दूर जैवलिन फेंका। इसके बाद नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 85.18मीटर थ्रो किया, वहीं तीसरा अटेंप को उन्होंने स्किप किया। फिर चोपड़ा का चौथा प्रयास फाउल करार दिया गया और पांचवें अटेम्प से उन्होंने दूर रहने का फैसला किया। अपने अंतिम थ्रो में नीरज चोपड़ा ने 80.04मीटर का निशाना लगाया। जिसके बाद नीरज ने देश का नाम रोशन करते हुए डायमंड लीग मीट में खिताब अपने नाम किया। नीरज यह खिताब अपने नाम करने वाला भारत का पहला खिलाड़ी बन गया है।
गौरतलब है कि नीरज ने विश्व चैम्पियनशिप में 88.13मीटर के थ्रो से ऐतिहासिक रजत पदक जीता था। उस मुकाबले के दौरान ही नीरज को ग्रोइन इंजरी हो गई थी। इसके बाद मेडिकल टीम ने नीरज चोपड़ा को चार-पांच हफ्ते के आराम की सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022में ना खेलने का फैसला किया था।
Leave a comment