
नई दिल्ली:बॉलीवुड के स्टार सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नही रहे वह अपने दिल में हजारों राज लेकर इस दुनिया से जा चुके हैं. लेकिन आपको बता दें की सुशांत केस में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का एंगल आने के बाद बॉलीवुड का काला सच सबके सामने आ चुका है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड सितारे बुरी तरह से मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. बता दें की बीते दिन एनीसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ की थी. इस दौरान एनसीबी को बॉलीवुड ड्रग केस में कई अहम सुराग भी मिले हैं.
बीते दिन रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से एनसीबी ने पूछताछ की है और अब एनसीबी की टीम बाकी बॉलीवुड सितारों पर अपना शिकंजा कसने की प्लानिंग कर रही है. ताजा मिल रही खबर के मुताबिक जल्द ही एनसीबी बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर के खिलाफ समन जारी करने वाली है.
खबर है कि अगले हफ्ते तक एनसीबी ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर को समन भेज दिया जाएगा. जिसके बाद इन दोनों सितारों से भी बॉलीवुड ड्रग केस के बारे में ही पूछताछ होगी. एनसीबी जानना चाहती है कि किस वजह से ऋतिक रोशन को साल 2017 में लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. गौरतलब है कि साल 2019 में करण जौहर के घर हुई ड्रग पार्टी में शाहिद कपूर भी पहुंचे थे, उसी पार्टी को लेकर शाहिद कपूर से भी पूछताछ हो सकती है.
Leave a comment