
नई दिल्ली : ड्रग्स केस में एनसीबी ने कई बड़े सितारों को समन भेजा है. वहीं इसमें सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का है. नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए समन भेज दिया है. साथ ही श्रद्धा कपूर को भी एनसीबी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर,सारा अली खान समेत सात और लोगों को नोटिस भेजा गया है.वहीं एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, कुछ व्हाट्सएप बातचीत में मादक पदार्थों की चर्चा करने वाली एजेंसी रडार पर है. साथ ही उन्होंने बताया कि, इनमें से कुछ बातचीत दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और एक ‘डी’ के बीच कथित तौर पर हुई है.
वहीं एनसीबी के सूत्रों ने ये भी कहा है कि, सभी के खिलाफ सबूतों को तैयार कर लिया गया है. साथ ही कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं इस मामले में रिया चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज हो चुका है. जिसके बाद लगातार सबूत जुटाए गए है.

Leave a comment