Aaliya Siddiqui-Nawazuddin Divorce: नवाजुद्दीन संग तलाक के मुद्दे पर आलिया ने दिया बयान, कोर्ट के फैसले की करी तारीफ

Aaliya Siddiqui-Nawazuddin Divorce:  नवाजुद्दीन संग तलाक के मुद्दे पर आलिया ने दिया बयान, कोर्ट के फैसले की करी तारीफ

NawazuddinSiddiqui : बीते कुछ दिनों से  नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी को काफी चर्चा में चल रहें हैं। इनकी शादीशुदा जिंदगी की तकरार कोर्ट तक पहुंच गई है। एक तरफ आलिया ने नवाज पर तमाम आरोप लगाए हैं, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह किसी भी हाल में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं चाहते है। मौजूदा हालातों को लेकर आलिया ने बात की। इस दौरान उन्होंने सेपरेशन की शर्तों की स्थिति का भी खुलासा किया। आलिया ने कहा, 'मेरे बच्चे अच्छे हैं, खुश हैं। हम फिलहाल दुबई में हैं, क्योंकि कोर्ट ने नवाजुद्दीन की इस बात पर सहमति जताई कि उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए। कोर्ट ने नवाज को हमारे सभी मसलों को क्लियर करने का ऑर्डर दिया है। हालांकि, इसके लिए नवाज के सामने एक शर्त रखी गई है कि उन्हें दुबई में हर चीज का ध्यान रखना होगा और बच्चों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। नवाजुद्दीन ने भी अदालती आदेशों पर काम किया है, इसलिए मैं बच्चों के साथ दुबई आई हूं।'आलिया सिद्दीकी ने यह भी कहा कि, 'दुबई में रहना आसान नहीं है, क्योंकि वहां तमाम आर्थिक मसले और अन्य चीजें हैं। मगर, कोर्ट ने एक फैसला बहुत अच्छा लिया है कि नवाजुद्दीन को अपने सारे फर्ज पूरे करने होंगे और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम लोग अच्छी कंडीशन में रहें। फिलहाल सभी समस्याएं दूर हो गई हैं।' आलिया ने आगे बताया कि 'कोर्ट ने फैसला बच्चों के ऊपर भी छोड़ दिया है, वे चाहें तो दुबई रहें या इंडिया। लेकिन, पहले वे दुबई में अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। पहले हम लोग तीन महीने दुबई रहेंगे, उसके बाद तय करेंगे कि आगे कहां रहना है।' 

बताते चलें, नवाजुद्दीन संग अपने रिलेशन पर आलिया ने कहा कि , 'मैंने तलाक की अर्जी दे दी है, लेकिन उससे पहले इस पर बातचीत करनी जरूरी है। कोर्ट ने हमें चीजें ठीक करने को कहा है। हम और नवाजुद्दीन साथ बैठकर इस मसले का हल निकालेंगे, कोर्ट का भी यही कहना है।' आलिया ने यह भी कहा कि उन्हें फिलहाल नवाजुद्दीन से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि उन्होंने वह सभी परेशानियां दूर कर दी हैं, जो बच्चे फेस कर रहे थे। अब बच्चे भी खुश हैं।

बता दें, एक्टर की पत्नी आलिया ने उन पर कई आरोप लगाए थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी  ने पूर्व पत्नी आलिया और अपने भाई पर 100 करोड़ का मानहानि का केस भी ठोका था।

Leave a comment