Nawazuddin Siddiqui And Aliya Siddiqui Controversies -‘मीटू’ पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया था चौंकाने वाला बयान, अब पत्नी ने तलाक मांगकर लगाए गंभीर आरोप

Nawazuddin Siddiqui  And Aliya Siddiqui Controversies -‘मीटू’ पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया था चौंकाने वाला बयान, अब पत्नी ने तलाक मांगकर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली:बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. कास्टिंग काउच की वजह से बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की भी शुरुआत हो चुकी है. और जबसे मीटू की शुरुआत हुई तब से लेकर अब तक बहुत सारे इससे जुड़े किस्से निकलर सामने आ चुके हैं, मॉडल से लेकर एक्ट्रेस सबने मीटू के जरिए सबने अपनी आवाज उठाई. जब मीटू के बारे में बॉलीवुड के मशहुर कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया था उन्होने बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया था.

नवाज ने कहा था- बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत ही सुरक्षित जगह है, ये सब बदनाम करने की कोशिश होती है, जिनकी औकात नही होती वह भी यहां पर अपने पैर यहां जमा लेते हैं, जिनके काम नही हो पाते वह ऐसे आरोप लगाते हैं. इससे बड़ी एहसान फरामोशी वाली बात क्या हो सकती है.

बता दें की नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ दिनों से अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी से तलाक की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. लॉकडाउन के बीच उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भिजवाया था. इस समय नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने गांव बुढाना में मौजूद हैं. लेकिन अभी तक नवाज ने अभी तक कोई भी जवाब नही दिया हैं. बता दें की उनकी पत्नी से तलाक की चर्चा काफी समय से चल रही है. आलिया ने भी नवाज और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप लगाते हुए आलिया ने कहा था की नवाज की फैमिली ने उनके पर हाथ भी उठाया था. मामला जब ज्यादा गंभीर हो गया तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने भी अपने परिवार आरोप लगाया था कि उन्हे घमकियां मिल रही हैं. और उनके चाचा पर यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया था जिसमें नवाज ने भी कोई सपोर्ट नही किया था.

 

Leave a comment