‘...100% द्वितीय प्रतिबंध लगा दूंगा’ चीन, ब्राजील और भारत को NATO चीफ ने दी चेतावनी

‘...100% द्वितीय प्रतिबंध लगा दूंगा’  चीन, ब्राजील और भारत को NATO चीफ ने दी चेतावनी

नई दिल्लीनाटो के चीफ मार्क रूट ने भारत-ब्राजील और चीन को सलाह के साथ चेतावनी दी है। उन्होंने इन देशों को रूस के साथ कारोबार नहीं करने की सलाह दी है। मार्क रूट ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर चीन, ब्राजील और भारत अगर रूस के साथ बिजनेस करते हैं तो उन पर 100% सेकेंडरी सैंक्शंस लगाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने धमकी दी कि ये प्रतिबंध काफी ज्यादा भारी पड़ सकता है। ये सैंक्शंस अमेरिका द्वारा इन देशों पर लगाया जा सकता है।

नाटो के चीफ मार्क रूट ने कहा कि यदि आप चीन के राष्ट्रपति हैं, या भारत के प्रधानमंत्री हैं, या ब्राजील के राष्ट्रपति हैं, और आप अभी भी रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं और उनका तेल और गैस खरीद रहे हैं, तो जान लें कि यदि मास्को में बैठा वह व्यक्ति शांति वार्ता को गंभीरता से नहीं लेता है, तो मैं 100% द्वितीय प्रतिबंध लगा दूंगा।

ट्रंप ने रूस को दी धमकी

बुधवार को नाटो के चीफ मार्क रूट ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ एक बैठक की। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को नए हाथियार देने की घोषणा की। साथ ही रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर कठोर टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। इसके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस को धमकी दी है कि अगर वह यूक्रेन के साथ यूद्ध को खत्म नहीं करेंगे। तो उनके साथ व्यापार करने वाले देशों पर 100 फिसदी सेकेंडरी टैरिफ लगाया जाएगा।

 

Leave a comment