मुश्किलों में फंसे राहुल गांधी, भारतीय सेना पर टिप्पणी के मामले में लखनऊ कोर्ट ने भेजा नोटिस

मुश्किलों में फंसे राहुल गांधी, भारतीय सेना पर टिप्पणी के मामले में लखनऊ कोर्ट ने भेजा नोटिस

Rahul Gandhi on Indian Army: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना को लेकर एक बयान दिया था। जिसके बाद अब लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार, राहुल गांधी को 24मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना होगा। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 16दिसंबर 2022को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय सेना पर एक आपत्तिजनक टिपण्णी की थी। जिसके बाद अब बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। वहीं, अब कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद 24मार्च को राहुल गांधी को बतौर आरोपी तलब किया है।

बता दें, राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि 9दिसंबर 2022को चीनी सैनिकों ने अपनी हर हद पार कर दी थी। उन्होंने हमारे भारतीय सैनिकों पर बहुत अत्याचार किए। लेकिन किसी ने भी इस बारे में कुछ नहीं पूछा। राहुल के इस बयान के बाद भारतीय सेना का आधिकारिक बयान सामने आया। उसमें राहुल गांधी के बयान का खंडन किया गया था। भारतीय सेना ने बताया था कि उस समय चीनी सेना अरुणाचल में अवैध रूप से घुसी थी। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने कड़ी कार्रवाई भी की थी।

आर्मी चीफ ने दी नसीहत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उन्हें नसीहत दी है। आर्मी चीफ ने कहा कि भारतीय सेना को राजनीति में घसीटना नहीं चाहिए। इसी बीच, बीते दिनों राहुल गांधी ने दावा किया था कि आर्मी चीफ का कहना है कि लद्दाख सेक्टर में घुसपैठ हुई थी। उनके इस दावे पर सेनाध्यक्ष ने कहा कि हमने चीन के साथ बातचीत को आगे बढ़ाया है। जिससे सारी गलतफेमी दूर हो जाएगी।

Leave a comment