
US Issued Advisory For Citizens Travel To Bangladesh: अमेरिका ने एक बार फिर अपने नागरिकों के लिए बांग्लादेश यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की है। अमेरिका की नई ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि बांग्लादेश में अशांति, अपराध और आतंकवाद बढ़ रहे हैं। ऐसे में वहां जाने से पहले दोबारा सोचें।
एडवाइजरी में खासकर खगराचारी, रंगमती और बंदरबन जिलों में न जाने की सलाह दी गई है। इन जिलों को मिलाकर चटगांव हिल ट्रैक्ट्स कहा जाता है। इन इलाकों में धार्मिक हिंसा, अपहरण, आतंक और राजनीतिक तनाव आम बात है। हाल ही में एक हिंदू नेता की हत्या ने इन खतरों को और बढ़ा दिया है।
चटगांव हिल ट्रैक्ट्स में पर्यटकों के लिए खतरा बढ़ा
एडवाइजरी में बताया गया है कि इन इलाकों में अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। इनमें कई बार धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है। कुछ अपहरण घरेलू विवादों से जुड़े होते हैं। अलगाववादी संगठनों की गतिविधियां और राजनीतिक हिंसा पर्यटकों के लिए खतरा पैदा करती हैं। यहां आईईडी विस्फोट और गोलीबारी जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं।
सरकारी कर्मचारियों की यात्रा पर रोक
इन खतरों को देखते हुए अमेरिका ने अपने सरकारी कर्मचारियों को इन इलाकों की यात्रा करने से मना कर दिया है। अगर कोई नागरिक वहां जाना चाहता है, तो उसे पहले बांग्लादेश सरकार के गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।
ढाका के बाहर जाने पर भी सख्ती
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि ढाका के राजनयिक क्षेत्र के बाहर अमेरिकी सरकारी कर्मचारी गैर-जरूरी यात्रा नहीं कर सकते। यात्रा प्रतिबंधों और आपात सेवाओं की कमी की वजह से अमेरिकी सरकार ढाका से बाहर अपने नागरिकों को तुरंत मदद नहीं दे पाएगी।
भीड़भाड़ और अपराध से बचने की सलाह
अमेरिका ने अपने नागरिकों को सावधान रहने को कहा है। खासतौर पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जेबकतरी और छोटे अपराधों से बचने की सलाह दी गई है। बांग्लादेश के बड़े शहरों में लूट, चोरी, हमला और ड्रग्स की तस्करी जैसी घटनाएं आम हैं।
सतर्कता और तैयारी जरूरी
यह एडवाइजरी अमेरिकी नागरिकों को संभावित खतरों से आगाह करती है। अमेरिका ने कहा है कि बांग्लादेश यात्रा से पहले पूरी तैयारी करें और सतर्क रहें।
Leave a comment