मानव तस्करी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 6 राज्यों के 22 ठिकानों पर की छापामारी

मानव तस्करी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 6 राज्यों के 22 ठिकानों पर की छापामारी

NIA Raids In Human Trafficking Case: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने मानव तस्करी से जुड़े मामले में 6 राज्यों के 22 ठिकानों पर छापेमारीकी।ये छापेमारी NIA ने राज्यपुलिसकेसाथमिलकरगुरुवार को की है।  बताया जा रहा है कि ये छापेमारीदिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में की गई हैं। पुलिसके अनुसार, इसमें एक बड़े नेटवर्क के जुड़े होने की आशंका है।

ये नेटवर्क युवाओं को विदेश में नौकरी का लालच देकर उनकी तस्करी करता है। इसके बाद उनसे साइबर फ्रॉड में जुड़े झूठे कॉल सेंटरों में जबर्दस्ती काम कराया जाता है। बता दें, बिहार के गोपालगंज में इसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। जिसके बाद NIA ने राज्यपुलिससे यह केस अपने हाथों में ले लिया था। 

इन जगहों पर की छापेमारी

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कई राज्यों में छापे मारे गए। जिनमें कमजोर व्यक्तियों की तस्करी में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों और संगठनों को निशाना बनाया गया। NIA को शक है कि यह गैंग तस्करी कर कुछ लोगों को विदेश भी भेजता है। इनका विदेशी तस्करों के गैंग से भी संबंध होने का शक है। राज्यपुलिस की मदद से NIA की अलग-अलग टीमें सुबह से ही कई ठिकानों पर छानबीन कर रही हैं।

NIA ने की कार्रवाई

अधिकारियों ने कुछ सालों में मानव तस्करी से निपटने के प्रयासों को तेज कर दिया है। इसमें तस्करों की आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित करने और पीड़ितों को बचाने पर अधिक ध्यान दिया गया है। ऐसे में NIA की छापामारी ऐसे अपराधों को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 

बता दें, लंबे समय से भारत मानव तस्करी के मुद्दे से जूझ रहा है। मानव तस्करी में हर साल हजारों लोग, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर समुदायों से तस्करों के शिकार बनते हैं। कड़े कानूनों और सुरक्षा के बावजूद तस्करी के नेटवर्क क्षेत्रों में तेजी से फैल रहे हैं।  

Leave a comment