
Who Is Dayan Krishnan: पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को 18 दिनों की NIA कस्टडी में भेज दिया गया है। इस बीच, वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन का नाम सामने आया है। जो अमेरिकी अदालत में भारत की ओर से दलीलें देंगे।
कौन हैं दयान कृष्णन?
दयान कृष्णन भारत के आपराधिक वकीलों में से एक हैं। उनका नाम देश के सबसे अनुभवी वकीलों में आता है। उन्होंने साल 1993 में बेंगलुरु से स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने साल 1999 में स्वतंत्र रूप से वकालत शुरू की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज संतोष हेगड़े के साथ भी काम किया है। इसके बाद उन्होंने साल 1999 में अपनी प्रैक्टिस शुरू की। उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल मामलों जैसे संसद हमले, कावेरी नदी जल विवाद जैसे मामलों में अहम भूमिका निभाई थी।
बता दें, दयान कृष्णन साल 2010 से ही तहव्वुर राणा केस से जुड़े हुए हैं। क्योंकि वे उसी NIA की टीम का हिस्सा थे। जिसने डेविड कोलमैन हेडली से शिकागो में पूछताछ की थी। इसके बाद दयान कृष्णन को साल 2014 में हेडली और तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण मामलों के लिए विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor) चुना गया था।
कौन हैं नरेंद्र मान?
इससे पहले केंद्र सरकार ने तहव्वुर राणा केस की सुनवाई के लिए एडवोकेट नरेंद्र मान को पब्लिक प्रॉसिक्यूटर यानी सरकारी वकील नियुक्त किया है। ये नियुक्ति मुकदमा पूरा होने तक के लिए की गई है। जिसके लिए गृह मंत्रालय से भी मंजूरी मिल गई है।
बता दें, एडवोकेट नरेंद्र मान एक जानेमाने वकील हैं। उन्होंने CBI के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में कई हाई-प्रोफाइल केस को संभाला है। उन्होंने साल 2018में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पेपर लीक मामले में भी अहम भूमिका निभाई थी। इसलिए उनके कानूनी अनुभव को देखते हुए उन्हें तहव्वुर राणा केस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नरेंद्र मान की इस नियुक्ति से उम्मीद जताई जा रही है कि वह मामले को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे।
Leave a comment