Waqf Bill के समर्थन और विरोध में कौन-कौन से दल? जानें क्या है लोकसभा-राज्यसभा का नंबरगेम

Waqf Bill के समर्थन और विरोध में कौन-कौन से दल? जानें क्या है लोकसभा-राज्यसभा का नंबरगेम

Waqf Amendment Bill: इस समय संसद में बजट सत्र जारी है। जिसके दूसरे चरण में सरकार वक्फ संशोधन बिल लाने की तैयारी कर रही है। बता दें, संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में 8अगस्त 2024को ये बिल पेश किया था। जिसके बाद से इस बिल को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया।

जिस वजह से इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया था। गौरतलब है कि जेपीसी की अध्यक्षता जगदंबिका पाल ने की थी। बाद में वक्फ संशोधन बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।

लोकसभा में नंबर गेम

  1. बता दें, इस समय लोकसभा में कुल 542सदस्य हैं। जिसमें से 240सदस्यों  बीजेपी के हैं। वहीं, बीजेपी के साथ की गठबंधन पार्टी (एनडीए) के कुल 293सांसद लोकसभा के सदस्य हैं। अब अगर सदन किसी भी बिल को पास कराने की बात करें तो बिल के पक्ष में सदस्यों की कुल संख्या 272होनी चाहिए।
  2. वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के 99सदस्य हैं। इसी कड़ी में इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी दलों के सदस्यों की कुल संख्या 233हैं। किसी भी बिल को पास कराने के लिए विपक्ष पार्टी के सदस्यों की संख्या बहुत कम हैं।
  3. इसके अलावा लोकसभा में कुछ निर्दलीय सांसद भी हैं, जिन्होंने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है।

राज्यसभा में नंबर गेम

  • अब अगर राज्यसभा की बात करें तो इस समय कुल 236सदस्य हैं। इन सदस्यों में से 98सांसद बीजेपी के हैं। वहीं गठबंधन की एनडीए की बात करें तो राज्यसभा में करीब 115सांसद हैं। इनके अलावा , 6मनोनीत सदस्य भी हैं। यानी कुल मिलाकर ये संख्या 121तक पहुंच चुकी हैं। 121सदस्यों की ये संख्या किसी भी विधेयक को पारित कराने के लिए काफी हैं। क्योकि किसी भी विधेयक को पारित कराने के लिए 119सदस्यों की सहमति की जरूरत होती हैं।
  • वहीं, राज्यसभा में विपक्ष पार्टी की बात करें तो कांग्रेस के 27सदस्य हैं और इंडिया ब्लॉक के कुल 58सदस्य है। यानी कुल मिलाकर राज्यसभा में विपक्ष पार्टी के 85सांसद हैं।
  • इसके अलावा छोटे दलों और निर्दलीयों को मिलाकर तीन सदस्य हैं। जिन्होंने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है।

Leave a comment