'अपनी संपत्ति का दान कर सकते हैं लेकिन सरकारी जमीन का नहीं', वक्फ बिल पर अमित शाह का बड़ा बयान

'अपनी संपत्ति का दान कर सकते हैं लेकिन सरकारी जमीन का नहीं', वक्फ बिल पर अमित शाह का बड़ा बयान

Amit Shah On Waqf Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा  'सुबह से जो चर्चा चल रही है, मैंने उसे बारीकी से सुना। मुझे लगता है कि या तो निर्दोष भाव से या राजनीतिक कारणों से ढेर सारी भ्रांतियां सदस्यों के मन में भी हैं। इसी के साथ इन्हें फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।' अमित शाह ने आगे कहा 'बिल पर चर्चा का जवाब रिजिजू जी देंगे। मैं कुछ बातों को स्पष्ट करने का प्रयास करूंगा।'

वक्फ बिल पर बोलते हुए अमित शाह ने आगे कहा 'वक्फ एक अरबी शब्द है। एक प्रकार का चैरिटेबल एंडोरमेंट है। जिसमें व्यक्ति पवित्र चीजें दान करता है। दान अपनी संपत्ति का कर सकते हैं, सरकारी जमीन का नहीं। क्योंकि दान उसी चीज का किया जा सकता है जो हमारा है।'

'वक्फ में एक भी गैर मुस्लिम नहीं शामिल होगा'

वक्फ बिल पर चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा 'वक्फ बोर्ड में धार्मिक क्रियाकलापों को बढ़ाने के लिए गैर मुस्लिम को नहीं रखा जा रहा है।' उन्होंने कहा 'वक्फ में किसी भी गैर-मुस्लिम व्यक्ति की नियुक्ति नहीं की जाएगी। लेकिन विपक्ष इसके जरिए लोगों को डराकर अपना वोट बैंक सुरक्षित करने का काम कर रहा है।'

अमित शाह ने कहा 'वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद में गैर मुस्लिम रखने की बात है> जिसकी जिम्मेदारी यह होगी कि काम सही से हो रहा है या नहीं। इसलिए मैं इस सदन के माध्यम से पूरे देश के मुस्लिम भाइयों को कहना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी गैर मुस्लिम नहीं आएगा। वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद सिर्फ उन लोगों को पकड़ने का काम करेगा, जो संपत्तियां को औने-पौने दाम पर किराए पर दे रहे हैं।'

साल 2013के संशोधन का किया जिक्र

अमित शाह ने वक्फ बिल पर चर्चा करते हुए कहा 'साल 2013 का जो संशोधन आया था, अगर वो नहीं आया होता तो आज ये संशोधन लाने की नौबत नहीं आती। आज हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रहे होते।' उन्होंने आगे कहा उस समय की कांग्रेस सरकार ने दिल्ली लूटियंस की 125 संपत्तियां वक्फ को दे दीं थी। इसके अलावा उत्तर रेलवे की जमीनें भी वक्फ को दे दी गई। 

Leave a comment