Aadhaar Update Charges:यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं के लिए फीस संरचना में बदलाव की घोषणा की है। 01 अक्टूबर 2025 से आधार नामांकन केंद्रों पर डेमोग्राफिक (जैसे नाम, पता, फोटो) और बायोमेट्रिक (आंखों की स्कैनिंग, उंगलियों के निशान) अपडेट के लिए अधिक शुल्क देना पड़ेगा। यह बदलाव दो चरणों में लागू होगा, जिसका उद्देश्य सेवाओं की गुणवत्ता और डिजिटल पहल को मजबूत करना है। हालांकि, नया आधार नामांकन मुफ्त रहेगा, और कुछ विशेष मामलों में अपडेट भी निःशुल्क होंगे।
कितने में होगा आधार अपडेट?
UIDAI के अनुसार, वर्तमान फीस में वृद्धि चरणबद्ध तरीके से होगी। पहला चरण 01 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2028 तक प्रभावी रहेगा, जबकि दूसरा चरण 01 अक्टूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 तक लागू होगा। पहले चरण में डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता, फोटो आदि) के लिए 50 की जगह 75 रुपये शुल्क देना होगा, जो दूसरे चरण 90 रुपये हो जाएगा। बायोमेट्रिक अपडट (आंख, उंगलियां आदि) के पहले चरण में 100 की जगह 125 रुपये शुल्क देना होगा, जो दूसरे चरण बढ़कर 150 रुपये हो जाएगा।
इसके अलावा डेमोग्राफिक + बायोमेट्रिक या बच्चों (7 से 17 साल) के पहले चरण में 100 की जगह 125 रुपये शुल्क देना होगा, जो दूसरे चरण बढ़कर 150 रुपये हो जाएगा। हालांकि, नया आधार कार्ड बनवाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, यानी यह पहले की तरह फ्री रहेगा।
क्या-क्या रहेगा फ्री?
आपको बता दें, आधार कार्ड अपडेट कराने की सभी सेवाएं महंगी नहीं हो रही हैं। कुछ जरूरी अपडेट अभी भी निःशुल्क रहेंगे। जैसे -
ऑनलाइन आधार अपडेट कैसे कराएं?
ऑनलाइन आधार अपडेट कैसे कराएं?
Leave a comment