UP International Trade Show: उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो (UPITS 2025) का तीसरा संस्करण 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे, जबकि आयोजन का नेतृत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।
इस आयोजन में 2,500+ प्रदर्शक, 500 विदेशी खरीदार और करीब 5 लाख आगंतुक शामिल होने की उम्मीद है। यह आयोजन यूपी की औद्योगिक, सांस्कृतिक, कृषि और तकनीकी उपलब्धियों को वैश्विक मंच पर लाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
ODOP पवेलियन से लेकर AI डेमो तक, नवाचार और परंपरा का संगम
प्रदर्शनी का सबसे खास आकर्षण 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ODOP) पवेलियन होगा, जिसमें 343 स्टॉल पर भदोही के कालीन, मुरादाबाद की पीतल कला और सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी जैसे उत्पाद प्रदर्शित होंगे। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग एक अत्याधुनिक पवेलियन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का लाइव डेमो प्रस्तुत करेगा। साथ ही 'स्वाद उत्तर प्रदेश' थीम के अंतर्गत 25 पारंपरिक व्यंजन स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां मथुरा पेड़ा, बनारसी पान और मुरादाबादी दाल जैसे व्यंजन उपलब्ध होंगे।
रूस बनेगा साझेदार, निवेश और शिक्षा में होंगे समझौते
इस बार रूस को ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में शामिल किया गया है और 26 सितंबर को रूस-भारत बिज़नेस डायलॉग आयोजित होगा। इसके अलावा, राज्य सरकार 27 शैक्षणिक संस्थानों के साथ एमओयू करेगी, जिससे छात्रों को इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स से जोड़ने का मार्ग खुलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निरहुआ, मालिनी अवस्थी और प्रतिभा सिंह बघेल जैसे कलाकार लोक परंपराओं और संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
Leave a comment