'सभी जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा पब्लिक करें', सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

'सभी जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा पब्लिक करें', सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

SC On Justice Income: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर मिले अधजले नोटों के बाद CJI संजीव खन्ना ने सभी जजों के लिए एक निर्देश जारी किया है। CJI ने सभी जजों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। दरअसल, इस मामले पर बात करने के लिए बीते दिन सुप्रीम कोर्ट में सभी जजों को एक मीटिंग के लिए बुलाया था। जिसमें CJI संजीव खन्ना के इस फैसले पर सभी की सहमति जताई। CJI के इस फैसले के तहत सभी जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए तैयार हैं।

फैसले पर सहमति जताने के बाद जस्टिस खन्ना ने कहा कि जजों की संपत्ति की ऐलान सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। बता दें, जजों की संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने का फैसला पहली बार साल 1997 में लिया गया था। इस फैसला पर हाईकोर्ट ने भी अपनी सहमति जताई थी। लेकिन इस फैसले को लागू करना थोड़ा मुश्किल हो गया था। लेकिन अब एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में इस पर सहमति जताई है।

यशवंत वर्मा कैश कांड के बाद लिया फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर कैश कांड के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष जज संजीव खन्ना ने सभी जजों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। इसके लिए उन्होंने 02 अप्रैल को सु्प्रीम कोर्ट के फुल कोर्ट मीटिंग के लिए सभी जजों को बुलाया।

इस मीटिंग में जस्टिस खन्ना ने कहा कि जजों की नियुक्ति से लेकर कोई महत्वपूर्ण कार्य में सभी जजों अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर संपत्ति की घोषणा स्वैच्छिक आधार पर की जाएगी।

30 जजों ने की अपनी संपत्ति की घोषणा

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की निर्धारित संख्या 34 है। जिसमें से एक पद खाली है। यानी अभी कुल 33 जज हैं। इनमें से 30 जजों ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है। 30 जजों के नाम हैं - CJI संजीव खन्ना, जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई, जस्टिस सूर्य कांत, न्यायमूर्ति अभय एस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्न, जस्टिस एम. एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी का नाम शामिल हैं। इनके अलावा न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस जैसे कई जजों के नाम शामिल हैं।  

Leave a comment