असम में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में हाथियों का झुंड, मौके पर 8 की दर्दनाक मौत, 5 कोच भी डिरेल

असम में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में हाथियों का झुंड, मौके पर 8 की दर्दनाक मौत, 5 कोच भी डिरेल

Elephant-Train Collision In Assam: असम के होजाई जिले में आज 20दिसंबर की सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जब सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। इस टक्कर में आठ जंगली हाथियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक हाथी घायल हो गया। टक्कर की जोरदार झटके से ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे पूर्वोत्तर रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

कहां-कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, यह हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख-कंपुर सेक्शन में चांगजुराई इलाके में सुबह करीब 2:17बजे हुई। ट्रेन नंबर 20507 (सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस) मिजोरम के सैरांग से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन से टक्कर हो गई।

लोको पायलट ने हाथियों को ट्रैक पर देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन टक्कर टालना मुश्किल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए। हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट किया गया। गुवाहाटी पहुंचने पर अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, ताकि यात्रा जारी रखी जा सके।

रेल सेवाओं पर असर

हादसे से अपर असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों की रेल सेवाएं बाधित हुईं। हाथियों के शव और मलबा ट्रैक पर बिखरने से कई ट्रेनें रद्द या डायवर्ट की गईं। रेस्टोरेशन वर्क तेजी से चल रहा है, और अप लाइन से ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। NFR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि रेस्टोरेशन पूरा हो चुका है और कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

दूसरी ओर, वन अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह इलाका आधिकारिक रूप से घोषित एलिफेंट कॉरिडोर नहीं है, लेकिन जंगली हाथी यहां अक्सर घूमते हैं। घायल हाथी का इलाज किया जा रहा है। यह घटना पूर्वोत्तर में ट्रेन-हाथी टक्कर की बढ़ती समस्या को उजागर करती है, जहां रेल लाइनें जानवरों के पारंपरिक रास्तों से गुजरती हैं।

Leave a comment