महाराष्ट्र के डिप्टी CM के घर बजने वाली है शहनाई, जानें कौन हैं अजित पवार की होने वाली बहू रुतुजा पाटिल?

महाराष्ट्र के डिप्टी CM के घर बजने वाली है शहनाई, जानें कौन हैं अजित पवार की होने वाली बहू रुतुजा पाटिल?

Jay Pawar-Rutuja Patil Engagement: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और फाइनेंस मिनिस्टर अजित पवार के घर बहुत-ही जल्द शादी की शहनाई बजने वाली है। दरअसल, 10 अप्रैल को अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई हुई  हैं। उन्होंने रुतुजा पाटिल से सगाई की हैं। इस खास कार्यक्रम में सुप्रिया सुले और शरद पवार जैसे कई लोग शामिल हुए थे। इसके बाद सुप्रिया सुले ने अपने सोशल मीडिया पर सगाई की कई तस्वीरें शेयर की हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में विभाजन के बाद परिवारों में दूरियां आने लगी। बावजूद इसके सुप्रिया सुले सारे गिले-शिकवे भूलकर अजित पवार की खुशियों में शामिल हुई। लेकिन लोग यह जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं कि अजित पवार की होने वाली बहू रुतुजा पाटिल कौन हैं?

कौन हैं अजीत पवार के छोटे बेटे जय पवार? 

मालूम हो कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम पार्थ पवार है। जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव से राजनीति में एंट्री की। तो वहीं, अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार ने अभी तक चुनावी मैदान में कदम नहीं रखा है।

जय पवार ने दुबई में कॉरपोरेट जगत में काम किया। जिस वजह से उन्हें बिजनेस करने में ही रुचि है। लेकिन साल 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान जय ने अपनी मां सुनेत्रा पवार के लिए बारामती में खूब प्रचार किया। उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में अजित पवार के लिए भी प्रचार किया।

कौन हैं रुतुजा पाटिल?

बता दें, रुतुजा पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम प्रवीण पाटिल है, जो उद्योगपति है। जय पवार और रुतुजा पाटिल पिछले कई सालों से एक दूसरे को जानते हैं। जिसके बाद अब दोनों जिंदगी भर साथ रहने का फैसला किया है। वहीं, रुतुजा की बहन की शादी भी एक बड़े बिजनेसमैन के साथ हुई हैं।

सुप्रिया सुले ने किया पोस्ट

सुप्रिया सुले पारिवारिक मतभेद को भूलकर अजित पवार की खुशियों में शामिल हुई। इस खुशी के मौके पर सुप्रिया सुले ने जय और रुतुजा की सगाई की कई तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा 'बधाई हो जय और रुतुजा खुश और धन्य रहो।’

Leave a comment