अब आखिरी वक्त के इंतजार से मिली छुट्टी! वेटिंग-RAC टिकट पर रेलवे का नया नियम, ऐसे चेक करें स्टेटस

अब आखिरी वक्त के इंतजार से मिली छुट्टी! वेटिंग-RAC टिकट पर रेलवे का नया नियम, ऐसे चेक करें स्टेटस

Waiting-RAC Ticket Confirmation:भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। रेलवे बोर्ड ने पहली बार रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में संशोधन किया है, जिससे अब ट्रेन के प्रस्थान से 10घंटे पहले ही वेटिंग लिस्ट (WL) और रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) टिकटों का फाइनल स्टेटस पता चल जाएगा। यह बदलाव उन ट्रेनों पर लागू होगा जो दोपहर 2बजे के बाद रवाना होती हैं।

इससे यात्रियों को पहले से ज्यादा वैकल्पिक व्यवस्था जैसे वैकल्पिक ट्रेन, बस या फ्लाइट बुक करने का समय मिलेगा। स्टेशन पर आखिरी समय की भागदौड़ और अनिश्चितता भी कम होगी। कैंसिलेशन के बाद बची सीटें पहले आवंटित हो सकेंगी, जिससे कन्फर्मेशन की संभावना बढ़ेगी।

नए नियम की जानकारी

रेलवे की नई व्यवस्था के अनुसार, सुबह 5बजे से दोपहर 2बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट पिछले दिन रात 9बजे तैयार किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2.01बजे से रात 11.59बजे तक और रात 12बजे से सुबह 5बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट ट्रेन प्रस्थान से 10घंटे पहले तैयार होगा।

बता दें, पहले यह चार्ट ज्यादातर ट्रेनों के लिए प्रस्थान से 4-8घंटे पहले तैयार होता था, जिससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आखिरी समय तक इंतजार करना पड़ता था। अब इस बदलाव से लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी, क्योंकि वे पहले से पता लगा सकेंगे कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। लेकिन फाइनल चार्ट अभी भी ट्रेन रवाना होने से 30मिनट से 5मिनट पहले तैयार होगा, जिसमें अंतिम कैंसिलेशन के बाद बची सीटें आवंटित की जाएंगी।

वेटिंग-RAC टिकट का स्टेटस ऐसे चेक करें

  1. IRCTC वेबसाइट या ऐप पर 10अंकों का PNR नंबर डालकर।
  2. एसएमएस से: PNR <आपका 10अंकों का नंबर> लिखकर 139पर भेजें।
  3. थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे ConfirmTkt, ixigo या RailYatri पर, जहां कन्फर्मेशन की संभावना भी दिखाई जाती है।
  4. रेलवे एनक्वायरी काउंटर या 139 हेल्पलाइन पर।

Leave a comment