RSS मुख्यालय पहुंचकर PM मोदी ने दी हेडगेवार को श्रद्धांजलि, मोहन भागवत भी रहे मौजूद

RSS मुख्यालय पहुंचकर PM मोदी ने दी हेडगेवार को श्रद्धांजलि, मोहन भागवत भी रहे मौजूद

PM Modi Nagpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने नागपुर के दौरान RSS मुख्यालय पहुंच चुके हैं। जहां उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापक डॉ केबी हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने नागपुर दौरे पर है। इस दौरान वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंचे हैं। उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात भी की हैं। जिसके बाद वह कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बता दें, पीएम मोदी बतौर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए संघ मुख्यालय का दौरा करने वाले पहले नेता होंगे। ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

बतौर प्रधानमंत्री पहला दौरा

बता दें, बतौर प्रधानमंत्री रहते यह पहला मौका है, जब पीएम मोदी संघ मुख्यालय जाएंगे। इससे पहले पीएम रहते अटल बिहारी वाजपेयी ने संघ मुख्यालय का दौरा किया था।

नेत्र अस्पताल की आधारशिला रखेंगे

पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान संघ के दूसरे संस्थापक के नाम से बनने जा रहे नेत्र अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ वह सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का भी दौरा करेंगे। जहां पीएम मोदी मानवरहित विमानों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1,250मीटर लंबी एवं 25मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे।

चुनावों में दिखी दूरियां

भाजपा के नए अध्यक्ष का भी फैसला होने वाला है। बता दें, पिछले साल के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और RSS के बीच कुछ दूरी देखी गई थी। लेकिन उसी साल के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे का काफी सपोर्ट किया। ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा हैं। क्योंकि इस दौरान पीएम मोदी संघ प्रमुख के साथ संक्षिप्त चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी और मोहन भागवत की मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब बीते दिनों संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक हुई थी। इस बैठक में संघ ने इस साल विजयादशमी के दिन अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरा करने के उपलक्श में एक बहुत बड़े आयोजन कराने की योजना बनाई है।

Leave a comment