
PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 120वें एपिसोड के जरिए लोगों को चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा 'आज चैत्र नवरात्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। आज से ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है। यह विक्रम संवत 2082 की शुरुआत है। साथ ही आज गुड़ी पाड़वा का भी दिन है। ईद का त्योहार भी आ रहा है।'
उन्होंने आगे कहा 'ये पूरा महीना त्योहारों और पर्वों का है। मैं इन त्योहारों की देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। ये त्योहार भारत की विविधता में एकता का अहसास कराते हैं।' इसके अलावा उन्होंने कई विषयों पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने गर्मियों की छुट्टियों से लेकर जल संरक्षण और पैरा गेम्स के खिलाड़ियों को लेकर बात की हैं।
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को सीखाएं नई चीजें
आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा 'जब परीक्षा आती है, तो मैं परीक्षा पर चर्चा करता हूं। लेकिन अब मैं गर्मियों की छुट्टियों पर चर्चा करना चाहता हूं। क्योंकि बच्चों को इसका बहुत इंतजार रहता है। गर्मियों की छुट्टियां काफी लंबी होती हैं। ऐसे में बच्चों के पास सीखने के लिए काफी समय होता है। इसलिए मैं बच्चों से अपील करता हूं कि इस समय को बर्बाद ना करें। गर्मियों की छुट्टियों का सही उपयोग करें और नई स्किल्स डेवलेप करें।'
पीएम मोदी ने आगे कहा 'आज के समय में अपनी स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म की कमी नहीं हैं। इसलिए मैं MY-Bharat के खास कैलेंडर की चर्चा करना चाहूंगा। जिसे खास तौर पर गर्मियों की छुट्टियों के लिए तैयार किया गया है। इसके स्टडी टूर में आप जान सकते हैं कि हमारे जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं।
लोगों से की जल संरक्षण की अपील
पीएम मोदी ने आगे कहा 'गर्मी के मौसम में पानी बचाने का अभियान भी शुरू हो जाता है। जल संरक्षण के लिए अलग-अलग संस्थाएं काम करती हैं। इस बार भी 'कैच द रेन' अभियान के लिए तैयारियां हो चुकी हैं। ये अभियान सरकार का नहीं बल्कि जनता का अभियान है।'
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में इस अभियान के तहत देश के कई हिस्सों में जल संरक्षण के दिलचस्प काम हुए हैं। पिछले 7-8 साल में बने टैंक, तालाबों और अन्य जल रिचार्ज की तकनीक से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी का संरक्षण हुआ है। उन्होंने लोगों से जल संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा आप भी सामुदायिक स्तर पर ऐसे प्रयासों से जुड़ सकते हैं।
PM मोदी ने की पैरा गेम्स के खिलाड़ियों की तारीफ
पैरा गेम्स के खिलाड़ियों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कुछ दिन पहले ही खेलो इंडिया पैरा गेम्स संपन्न हुए हैं। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी लगन और प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिससे पता चलता है कि पैरा स्पोर्ट्स लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। इसलिए मैं उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।/
उन्होंने आगे कहा खेलो इंडिया पैरा गेम्स में खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं। जिसमें 12 रिकॉर्ड महिलाओं के नाम रहे। मैं हमारे दिव्यांग साथियों से कहना चाहता हूं कि आपके प्रयास हमें प्रेरणा देते हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा 'दिल्ली में फिट इंडिया कार्निवाल का आयोजन हो रहा है। इसमें 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया है। इसके जरिए लोगों में फिटनेस के प्रति जागरुकता फैलाई गई।
Leave a comment