
लगातार हो रही भारी बारिश ने रामबन सहित जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हालात को और गंभीर कर दिया है। नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने अतिरिक्त रेस्क्यू टीमें तैनात करने की तैयारी की है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए राहत कार्यों को और तेज किया जाएगा।
अगस्त में बार-बार प्राकृतिक आपदा
अगस्त 2025 में जम्मू-कश्मीर प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में रहा है। फ्लैश फ्लड और भूस्खलन ने जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और डोडा जिलों में भारी तबाही मचाई है। इन घटनाओं में अब तक 36 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें रियासी और डोडा में 9 लोगों की मौत शामिल है। भारी बारिश से भूस्खलन और बाढ़ ने कई गांवों को प्रभावित किया है। प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन लगातार बारिश चुनौतियां बढ़ा रही है।
Leave a comment