'भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा', RSS नेता राम माधव ने ट्रंप के टैरिफ और पाकिस्तान की धमकी पर कही ये बात

'भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा', RSS नेता राम माधव ने ट्रंप के टैरिफ और पाकिस्तान की धमकी पर कही ये बात

RSS Leader On Pakistan And Trump's Tariff: 16अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता राम माधव ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की परमाणु हमले की धमकी पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि भारत को कोई भी परमाणु धमकी डरा नहीं सकती। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अपनी संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए दृढ़ता से खड़ा है।

इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और भारत-अमेरिका संबंधों पर भी अपनी राय रखी। बता दें, RSS के नेता का यह बयान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद आया, जिसमें उन्होंने RSS के योगदान की सराहना की थी।

PM मोदी ने किया RSS का जिक्र

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में RSS का जिक्र किया था। इस पर राम माधव ने कहा 'हम सभी RSS कार्यकर्ता खुश हुए, लेकिन केवल हम ही नहीं बल्कि संगठन का समर्थन करने वाले अन्य लोग भी संतुष्ट हुए।' उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर से RSS अपना 100वां वर्ष शुरू करने जा रहा है और बीते 100सालों में यह संगठन लगातार मजबूत हुआ है।

आसिम मुनीर की धमकी पर भारत का जवाब

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने हाल ही में भारत के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी थी, जिस पर भारत ने कड़ा जवाब दिया। वहीं, राम माधव ने कहा कि भारत एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र है, जो किसी भी बाहरी दबाव के सामने नहीं झुकेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की नीतियां राष्ट्रीय हितों पर आधारित हैं और वह वैश्विक मंच पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर रहा है। उनका मानना है कि भारत ने हमेशा शांति को प्राथमिकता दी है, लेकिन अपनी सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा।

ट्रंप की नीति पर भी राम माधव की टिप्पणी

राम माधव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया नीतियों, विशेष रूप से भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा पर भी टिप्पणी की। उन्होंने ट्रंप को एक 'ट्रांजेक्शनलिस्ट' नेता बताया। जिसका अर्थ है कि वह बड़े गठबंधनों या साझा मूल्यों के बजाय द्विपक्षीय सौदों और अपने देश की आर्थिक मज Cecilia पर ध्यान केंद्रित करते हैं। माधव ने कहा कि भारत इस तरह की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है और वह अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर नीतिगत निर्णय ले रहा है। उन्होंने ट्रंप की शैली को उत्तर कोरिया के साथ उनके संवाद से जोड़ते हुए कहा कि भारत भी अपनी कूटनीति में संतुलन और दृढ़ता बनाए रखेगा।

Leave a comment