
Kutuch Road Accident: गुजरात के कच्छ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 7लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये हादसा एक निजी बस और ट्रक की टक्कर होने से हुआ है। इस बस में करीब 40यात्री सवार थे।
कैसे हुआ ये हादसा?
दरअसल, ये हादसा गुजरात के कच्छ जिले के केरा मुंद्रा रोड पर हुआ। जब एक निजी बस और ट्रक आपस में टकरा गए। बस में 40यात्री सवार थे। जिसमें से 7लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Leave a comment