
GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15अगस्त को लाल किले से GST सुधारों की घोषणा की थी, और अब इस दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। आज से शुरू हुई जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिया है कि इस बैठक में जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे आम लोगों को राहत मिल सकती है। खास तौर पर रोजमर्रा की वस्तुएं और महंगे सामान सस्ते होने की संभावना है।
क्या होंगे सिर्फ दो टैक्स स्लैब?
प्रस्ताव के मुताबिक, मौजूदा चार जीएसटी स्लैब (5%, 12%, 18%, और 28%) को घटाकर सिर्फ दो करने की योजना है। हानिकारक और लग्जरी वस्तुओं को छोड़कर, 28%स्लैब वाली वस्तुएं 18%में और 12%स्लैब वाली वस्तुएं 5%में शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा, एक नया 40%स्लैब प्रस्तावित है, जो केवल 6-7अति-महंगी या हानिकारक वस्तुओं पर लागू होगा। इससे करीब 175वस्तुएं सस्ती हो सकती हैं।
इन चीजों पर मिलेगी राहत
नए सुधारों से रोजमर्रा की जरूरतों जैसे घी, मक्खन, चीज, बादाम, स्नैक्स, जैम, अचार, मुरब्बा, और फ्रूट जूस सस्ते हो सकते हैं। इसके अलावा, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर, सोलर वॉटर हीटर, और सीमेंट जैसी वस्तुओं पर भी टैक्स कम हो सकता है। पैक्ड फ्रोजन सब्जियां और कृषि उपकरण भी इस दायरे में आएंगे।
आम आदमी को राहत, अर्थव्यवस्था को गति
ये सुधार न केवल आम लोगों की जेब पर बोझ कम करेंगे, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी गति दे सकते हैं। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक पर पूरे देश की नजर है, क्योंकि इसके फैसले लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करेंगे। क्या यह बैठक वाकई टैक्स ढांचे को सरल बनाएगी? इसका जवाब जल्द मिलेगा।
Leave a comment