इंतजार हुआ खत्म! देश की पहली बुलेट ट्रेन की तारीख तय, रेल मंत्री ने बताया कब से शुरू होगा सफर

इंतजार हुआ खत्म! देश की पहली बुलेट ट्रेन की तारीख तय, रेल मंत्री ने बताया कब से शुरू होगा सफर

Mumbai Ahmedabad Bullet Train:नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही भारतीय रेलवे ने देशवासियों को एक अच्छी खबर दी है। दरअसल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। यह मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर चलेगी, जो देश का पहला हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट है। जो तकनीकी परीक्षण, सुरक्षा मानकों और यात्रियों की सुविधा को बेहतर तरीके से सुनिश्चित करेगा।

रेल मंत्री का बड़ा बयान

बता दें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रोजेक्ट तय समयसीमा के अनुसार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में भी कहा 'अभी से बुलेट ट्रेन की टिकट खरीद लीजिए, 15 अगस्त 2027 को देश को पहली बुलेट ट्रेन मिल जाएगी।'

रेल मंत्री ने बताया कि बुलेट ट्रेन का संचालन एक साथ पूरे रूट पर नहीं, बल्कि चरणों में शुरू किया जाएगा पहले चरण में सूरत से बिलिमोरा (लगभग 50-100 किमी) तक को कवर किया जाएगा। इसके बाद वापी से सूरत, फिर वापी से अहमदाबाद। आखिर में ठाणे से अहमदाबाद और पूरी लंबाई पर मुंबई से अहमदाबाद तक सेवा शुरू होगी।

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन

इस बुलेट ट्रेन की कुल लंबाई 508 किलोमीटर है, जिसमें गुजरात और दादरा-नगर हवेली में 352 किमी, महाराष्ट्र में 156 किमी) है। इसकी स्पीड 320 किमी/घंटा है। मालूम हो कि मौजूदा समय में मुंबई से अहमदाबाद के लिए 6-8 घंटे का समय लगता है, लेकिन बुलेट ट्रेन से यह सफर अब 2 घंटे में पूरा होगा। ये ट्रेन कुल 12 स्टेशनों को कवर करेगी, जिसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा इस ट्रेन में एयर-कंडीशन्ड कोच, रिक्लाइनिंग सीट्स, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, मनोरंजन सिस्टम और उच्च सुरक्षा मानक की भी व्यवस्था की गई है।  

Leave a comment