किलो के भाव में सोना-चांदी और 4.62 करोड़ कैश, डंकी रूट मामले में दिल्ली-पंजाब-हरियाणा के 13 ठिकानों पर ED का छापा

किलो के भाव में सोना-चांदी और 4.62 करोड़ कैश, डंकी रूट मामले में दिल्ली-पंजाब-हरियाणा के 13 ठिकानों पर ED का छापा

ED Raid in Dunki Route Case:प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रूप से भारतीयों को अमेरिका भेजने के 'डंकी रूट' नेटवर्क पर बड़ा शिकंजा कसा है। 18 दिसंबर को दिल्ली, पंजाब के जालंधर और हरियाणा के पानीपत में 13 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट के परिसर से 4.62 करोड़ रुपये नकद, 313 किलोग्राम चांदी और 6 किलोग्राम सोने के बुलियन जब्त किए गए। इनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 19.13 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

डंकी रूट मामले में ED की कार्रवाई

बता दें, ED की यह जांच फरवरी 2025 में अमेरिका द्वारा 330 भारतीयों को सैन्य कार्गो विमान से डिपोर्ट करने से जुड़ी विभिन्न FIR पर आधारित है। इन लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में रहते पाया गया था। पंजाब और हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज FIR में इमिग्रेशन एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इसके बाद ED ने जुलाई 2025 में छापे मारे थे और हाल ही में कुछ ट्रैवल एजेंटों की 5.41 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं। वर्तमान कार्रवाई में शामिल प्रमुख नामों में जालंधर की रिची ट्रैवल्स, दिल्ली के तरुण खोसला और पानीपत के बलवान शर्मा शामिल हैं।

छापेमारी के दौरान दिल्ली के ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी, चांदी और सोना बरामद हुआ। हरियाणा के एक मुख्य आरोपी के परिसर से डंकी कारोबार से जुड़े रिकॉर्ड और दस्तावेज मिले, जिनमें उम्मीदवारों की संपत्ति के कागजात गारंटी के रूप में रखने के प्रमाण हैं। इसके अलावा कई ठिकानों से आपत्तिजनक चैट, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और डिजिटल सबूत जब्त किए गए, जो नेटवर्क की पूरी श्रृंखला यानी ट्रैवल एजेंट, दलाल, हवाला ऑपरेटर और विदेशी सहयोगियोको उजागर कर रहे हैं। ED का कहना है कि ये एजेंट और उनके सहयोगी लोगों को धोखा देकर बड़ी रकम वसूलते थे। जांच में हवाला लेन-देन और फर्जी वीजा-इमिग्रेशन स्टैंप जैसे सबूत पहले भी मिल चुके हैं।

Leave a comment