ड्रोन, हथियार और ISI की चाल...नए साल पर पंजाब में पाकिस्तान की बड़ी साजिश बेनकाब

ड्रोन, हथियार और ISI की चाल...नए साल पर पंजाब में पाकिस्तान की बड़ी साजिश बेनकाब

Punjab News:नए साल की शुरुआत में पंजाब से जुड़ी एक गंभीर सुरक्षा चेतावनी सामने आई है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौराव यादव ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की खतरनाक साजिश का खुलासा किया है। उनके अनुसार, पड़ोसी देश भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर छेड़ रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पंजाब को एक अशांत और अस्थिर राज्य के रूप में पेश करना है, ताकि यहां की शांति और सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाया जा सके।

ड्रोन से हथियार और नशीले पदार्थों की खेप

DGP गौराव यादव ने हाल ही में वर्ष-समापन प्रेस वार्ता और विभिन्न मीडिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि 2025 में पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से 400 से ज्यादा हथियारों की खेपें पंजाब में पहुंचाई गईं, जो पिछले साल की तुलना में लगभग पांच गुना अधिक है। ये खेपें मुख्य रूप से खासकर खैबर पख्तूनख्वा में बनी Glock-टाइप पिस्तौल, AK-47 राइफलें, ग्रेनेड, गोला-बारूद और हिरोइन से भरी होती हैं।

इसके अलावा कई ड्रोन जामिंग सिस्टम का पता लगाते ही 'बैक टू होम' मोड में वापस पाकिस्तान लौट जाते हैं। तो वहीं, कुछ सफलतापूर्वक हथियार और ड्रग्स छोड़कर भाग जाते हैं। उनका कहना है कि ये ऑपरेशन ISI द्वारा प्रायोजित अपराध नेटवर्क, गैंगस्टरों और कुछ अलगाववादी तत्वों के जरिए संचालित हो रहे हैं। DGP ने इसे स्पष्ट रूप से प्रॉक्सी वॉर करार देते हुए कहा 'पाकिस्तान की मंशा पंजाब में शांति भंग करना है। अलगाववाद यहां नहीं चलता, इसलिए वे ग्रेनेड हमलों, फायरिंग और टारगेट किलिंग जैसे तरीकों से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।'

बॉर्डर पर बढ़ती चुनौती और भारत की कार्रवाई

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2025 में पश्चिमी सीमा (मुख्य रूप से पंजाब और राजस्थान) पर 791 ड्रोन घुसपैठ दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश हथियार-नशीले पदार्थ तस्करी और टोही के लिए थीं। BSF ने औसतन हर महीने 24 पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किए।इस खतरे से निपटने के लिएपंजाब सरकार और केंद्र ने कई कदम उठाए। जैसे एंटी-ड्रोन सिस्टम (ADS) की तैनाती बढ़ाई जा रही है। अगले वित्त वर्ष में 17 और एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदने के लिए 175 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।

पंजाब पुलिस ने कई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, जिसमें दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भी ISI-लिंक्ड हथियार तस्करी गिरोह पकड़ा। DGP यादव ने आश्वासन दिया कि पंजाब पुलिस हर नापाक मंसूबे को नाकाम कर रही है। उन्होंने कहा 'यह तकनीकी लड़ाई है और हम इसे जीतेंगे। पंजाब का अपराध दर राष्ट्रीय औसत से काफी कम है और हम इसे और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

Leave a comment