
Delhi News: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने की घोषणा की। हैदरपुर गांव में आयोजित रेजांगला शहीद पवित्र रज कलश यात्रा के स्वागत कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा और स्थानीय पहचान स्पष्ट करने के लिए यह कदम उठाया गया है। पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन अब मधुबन चौक के नाम से जाना जाएगा। निर्माणाधीन प्रशांत विहार मेट्रो स्टेशन को उत्तरी पीतमपुरा/प्रशांत विहार नाम दिया गया है। वहीं, हैदरपुर बादली मोड़ का नाम बदलकर हैदरपुर गांव रखा गया है।
रेजांगला शहीद यात्रा का भावपूर्ण संदेश
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि यह पवित्र यात्रा पूरे देश में “राष्ट्र प्रथम” की भावना को फैलाने वाला एक सशक्त संदेश है। उन्होंने कहा कि हैदरपुर गांव की धरती स्वयं को धन्य मान रही है कि वीर शहीदों की पवित्र स्मृति यहां पहुंची। इस आयोजन ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों और नागरिकों में भी देशभक्ति की भावना को जागृत किया है। मेट्रो स्टेशनों के नए नाम न केवल स्थानीय पहचान को मजबूत करेंगे, बल्कि यात्रियों के लिए मार्गदर्शन को भी आसान बनाएंगे।
Leave a comment