
Delhi Metro Staff Quarter Fire:उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के स्टाफ क्वार्टर्स में मंगलवार तड़के लगी भीषण आग ने एक पूरे परिवार को जिंदा जला दिया। इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। दमकल विभाग को मौके पर तीन जले हुए शव मिले है।
कहां-कैसे हुया ये हादसा?
बता दें, दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को मंगलवार तड़के करीब 2:39 बजे सूचना मिली कि मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित DMRC क्वार्टर्स की एक बिल्डिंग में आग लगी है। सूत्रों के अनुसार, आग पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में लगी। दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
तलाशी के दौरान कमरे से तीन जले हुए शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान अजय कुमार (42 वर्ष), उनकी पत्नी नीलम (38 वर्ष) और उनकी बेटी जाह्नवी (10 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अजय DMRC में स्टाफ सदस्य थे। आग मुख्य रूप से घरेलू सामान में लगी बताई जा रही है। दूसरी तरफ, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के सटीक कारण की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या घरेलू गैस लीक जैसी संभावनाओं पर गौर किया जा रहा है।
Leave a comment