Delhi Fog: सुबह होते ही दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा...विजिबिलिटी शून्य, धीमी हुई सड़क-रेल-एयर की रफ्तार

Delhi Fog: सुबह होते ही दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा...विजिबिलिटी शून्य, धीमी हुई सड़क-रेल-एयर की रफ्तार

Delhi Dense Fog: 31दिसंबर 2025की सुबह दिल्ली-NCR में साल के आखिरी दिन की शुरुआत घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इलाके में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई जगहों में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई। जिस वजह से सड़क, रेल और हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित कर रही है, जबकि प्रदूषण का स्तर भी 'बहुत खराब' से 'गंभीर' के बीच बना हुआ है।

कोहरे से विजिबिलिटी जीरो

बता दें, सुबह के शुरुआती घंटों में दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे ITO, आनंद विहार, अक्षरधाम, सरदार पटेल मार्ग, रफी अहमद किदवई मार्ग और शास्त्री पार्क में घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान कई जगहों पर विजिबिलिटी 50मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे सड़कें लगभग गायब ही हो गईं। वाहन चालकों को फॉग लाइट्स का सहारा लेना पड़ा और ट्रैफिक धीमा रेंगता नजर आया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि कोहरा इतना घना था कि आसपास का नजारा पूरी तरह सफेद चादर में लिपटा हुआ था।

IMD की मानें तो 31दिसंबर की सुबह दिल्ली में मध्यम से घना कोहरा रहा, जबकि कई स्थानों पर विजिबिलिटी 'आकाश अदृश्य' स्तर तक कम हो गई। न्यूनतम तापमान 7-9डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता 100%के करीब रही, जिसने कोहरे को और घना बना दिया।

यात्रा पर पड़ा असर

हवाई यात्रा: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर लो-विजिबिलिटी प्रक्रियाएं लागू हैं। कई फ्लाइट्स में देरी, रद्दीकरण और डायवर्शन की खबरें आईं। एयरलाइंस जैसे इंडिगो और एयर इंडिया ने यात्रियों को पहले से स्टेटस चेक करने की सलाह दी है। पिछले दिनों की तरह आज भी दर्जनों उड़ानें प्रभावित हुईं। इसके अलावा न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्टेशनों पर कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि कोहरे के कारण सिग्नल और ट्रैक की दृश्यता प्रभावित हुई।

दिल्ली का AQI भी बना मुसीबत

दूसरी तरफ, दिल्ली का 24 घंटे औसत AQI 'बहुत खराब' (350-400 के बीच) से 'गंभीर' स्तर पर बना हुआ है। कुछ इलाकों में AQI 400 से ऊपर पहुंच गया। कोहरा और प्रदूषण का संयोजन सांस संबंधी समस्याओं को बढ़ा रहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बाहर निकलने से बचने और मास्क पहनने की सलाह दी है।

Leave a comment