
Delhi Encounter:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साउथ दिल्ली के आया नगर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार सुबह द्वारका इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो नवंबर 2025 में एक डेयरी कारोबारी पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या की थी, उस दौरान आरोपी ने 69 बार फायरिंग की थी। फिलहाल, मुठभेड़ में दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां-कैसे हुई गिरफ्तारी?
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आया नगर हत्याकांड के फरार आरोपियों में से दो द्वारका क्षेत्र के आया नगर में छिपे हुए हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को फंसा पाकर आरोपियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दोनों शूटर घायल हो गए। घायल आरोपियों को मौके से दबोच लिया गया और अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मौके से हथियार और कारतूस बरामद करने की कोशिश कर रही है।
आया नगर हत्याकांड
बता दें, यह गिरफ्तारी 30 नवंबर 2025 को आया नगर में हुई हत्याकांड की वजह से हुई है। 52 वर्षीय डेयरी कारोबारी रतन लोहिया पर हमलावरों ने काले रंग की कार से घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर से 69 गोलियां बरामद हुईं, जबकि कुल 72 राउंड फायर किए गए थे। जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आया।
Leave a comment