दिवाली से पहले दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली! AQI 200 पार, सरकार ने तुरंत लागू किया GRAP स्टेज-1

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली! AQI 200 पार, सरकार ने तुरंत लागू किया GRAP स्टेज-1

Delhi AQI Today: दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा एक बार फिर ज़हरीली होती जा रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार पहुंच गया, जो ‘खराब श्रेणी’ में आता है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण (Stage-I) को तुरंत लागू करने के आदेश दिए हैं। आयोग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए तत्काल कदम जरूरी हैं।

लागू होंगे सख्त नियम और रोक-टोक

CAQM की उप-समिति ने मौसम विभाग (IMD) और IITM के पूर्वानुमान की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया। रिपोर्ट में कहा गया कि 14 अक्टूबर को दिल्ली का AQI 211 दर्ज हुआ और आने वाले दिनों में भी हवा ‘खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है। इसके चलते पूरे एनसीआर में अब GRAP-I के तहत सख्त नियम लागू होंगे। इसमें धूल नियंत्रण के उपाय, निर्माण स्थलों पर निगरानी, और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर रोक जैसी कार्रवाइयां शामिल हैं। एजेंसियों को सख्ती से इन नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या है GRAP स्टेज-1 का मतलब?

GRAP स्टेज-1 तब लागू होता है जब दिल्ली की हवा ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच जाती है। इस चरण में सड़क धूल कम करने के लिए पानी का छिड़काव, कचरा जलाने पर रोक, औरपुराने वाहनों की जांच जैसे कदम उठाए जाते हैं। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण टीमों को 24 घंटे मॉनिटरिंग का आदेश दिया जाता है ताकि हवा ‘बेहद खराब’ या ‘गंभीर’ स्तर पर न पहुंचे।
दिल्लीवालों के लिए ये एक अलर्ट है—अगर तुरंत कदम नहीं उठाए गए, तो सर्दियों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

Leave a comment