Delhi Air Pollution: सांस लेना हुआ मुश्किल...दिल्ली की जहरीली हवा बरकरार, कई इलाकों में AQI 400 पार

Delhi Air Pollution: सांस लेना हुआ मुश्किल...दिल्ली की जहरीली हवा बरकरार, कई इलाकों में AQI 400 पार

Delhi AQI: दिल्ली-NCR में सर्दियों का मौसम एक बार फिर प्रदूषण की मार झेल रहा है। 22दिसंबर को राजधानी की हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार तो हुआ, लेकिन यह अभी भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है। सुबह के समय शहर का औसत AQI 365के आसपास दर्ज किया गया, जबकि कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर यह 400से ऊपर पहुंच गया। घने कोहरे और कम हवा की रफ्तार ने प्रदूषकों को फैलने से रोक रखा है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

दिल्ली का AQI 'बेहद खराब'

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज दिल्ली का AQI 'बेहद खराब' कैटेगरी में रहा। सुबह 5बजे के आसपास यह 365दर्ज किया गया, जो लंबे समय तक संपर्क में रहने पर सांस की बीमारियां पैदा कर सकता है। चार मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400से ऊपर पहुंच गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। अलीपुर में AQI 391, आनंद विहार में 404, अशोक विहार में 392, आया नगर में 304, बवाना में 408, बुराड़ी में 341, चांदनी चौक इलाके में 375 AQI दर्ज किया गया है।

मालूम हो कि पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है। 21दिसंबर को AQI 377था, जबकि कुछ इलाकों में यह 400-500तक पहुंच गया था। लेकिन घना कोहरा और कम वेंटिलेशन इंडेक्स ने प्रदूषण को जमीन के करीब बनाए रखा है। IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है और घने कोहरे से विजिबिलिटी भी कम हो रही है।

प्रदूषण बढ़ने का कारण

दरअसल, प्रदूषण बढ़ने का कारण है कम हवा की स्पीड है, जो (10 किमी/घंटा से कम है, जो तापमान में गिरावट ने प्रदूषकों को ट्रैप कर रखा है। अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (EWS) के अनुसार, 22 दिसंबर तक AQI 'बेहद खराब' रहेगा, और 23 दिसंबर से इसमें और सुधार की उम्मीद है जब वेंटिलेशन इंडेक्स 14000 तक पहुंच सकता है। 'बेहद खराब' AQI से लंबे समय तक संपर्क में रहने पर सांस की तकलीफ, आंखों में जलन और हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा मरीजों को बाहर निकलने से बचना चाहिए। इसके अलावा अगर बाहर जाना जरूरी हो तो N95 मास्क जरूर पहनें, घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।

Leave a comment