
BJP MP Nishikant Dubey:भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद डॉ.निशिकात दुबे का सुप्रीम कोर्ट को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद गरमाता जा रहा है। बीजेपी सांसद के खिलाफ इसे लेकर अवमानना याचिका दायर की गई है। ये याचिका पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की ओर से दायर की गई है।
अमिताभ ठाकुर ने निशिकांत दुबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा, "बीजेपी सांसद की ओर से एक इंटरव्यू में देश की सर्वोच्च अदालत और मौजूद चीफ जस्टिस के खिलाफ जो टिप्पणियां की गई, वो साफतौर पर आपराधिक अवमानना की श्रेणी में आते हैं। इन तथ्यों के आधार पर ही उन्होंने निशिकांत दुबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल कंटेम्प्ट याचिका दायर करते हुए उन्हें दंडित किए जाने की प्रार्थना की है।"
निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी
आपको बता दें कि निशिकांत दुबे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि देश में जितने गृह युद्ध हो रहे हैं उसके लिए जिम्मेदार केवल यहां के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना साहब हैं। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने देश की सर्वोच्च अदालत पर संसद की संप्रभुता को कमजोर करने और अपनी सीमा के बाहर जाकर कानून बनाने की कोशिश करने का भी आराप लगया था। अगर सुप्रीम कोर्ट को ही कानून बनाना है तो संसद और विधानसभाओं को बंद कर देना चाहिए।
BJP ने निशिकांत दुबे के बयान से किया किनारा
सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस को लेकर निशिकांत दुबे के इसी बयान के बाद से बीजेपी अब चौतरफा घिरती नजर आ रही है। हालांकि, विवाद गहराता देख बीजेपी ने निशिकांत दुबे के इस बयान से किनारा कर लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का न्यायपालिका और देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। यह उनका व्यक्तिगत बयान है। लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो इत्तेफाक रखती है और नही अभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है।"
हालांकि, इससे पहले कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को निशिकांत दुबे के इस बयान से बीजेपी पर हमला बोलने का मौका मिल गया। विपक्ष एक सुर में बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। विपक्ष की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की आलोचना किए जाने के बाद निशिकांत दुबे को पार्टी से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए। मगर बीजेपी डैमेज कंट्रोल करने में लगी हुई है। अब देखना होगा कि बीजेपी इस मामले में निशिकांत दुबे पर क्या एक्शन लेती है।
Leave a comment