
Constitution Club of India Election Result: दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए 12अगस्त को हुए चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सांसद राजीव प्रताप रूडी का दबदबा कायम रहा। उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को 100से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया और क्लब के सचिव पद पर अपनी 25साल पुरानी पकड़ को बरकरार रखी।
बता दें, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना साल 1947में हुई थी। लेकिन इस बार क्लब के सचिव पद का चुनाव खासा चर्चा में रहा। क्योंकि यह पहली बार था जब बीजेपी बनाम बीजेपी आमने-सामने थी। जिसके लिए वोटिंग मंगलवार सुबह 11बजे से शाम 4बजे तक हुई। इसके बाद वोटों की काउंटिंग शाम 5बजे से शुरू हुई और कुल 26राउंड में वोटों की गिनती पूरी की गई।
क्लब के सचिव पद का चुनाव
क्लब के सचिव पद के चुनाव के लिए 1,295वर्तमान और पूर्व सांसदों में से 690ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो क्लब के इतिहास में सबसे अधिक मतदान में से एक है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित कांग्रेस के सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतगणना के शुरुआती राउंड में रूडी और बालियान के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। पांचवें राउंड तक रूडी को 48और बालियान को 46वोट मिले थे। लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, रूडी की जीत साफ दिख रही थी। अंतिम गिनती के अनुसार, रूडी को 392वोट मिले और बालियान को 290वोटों से संतुष्ट होना पड़ा। यानी रूडी ने 100से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
जीत के बाद राजीव प्रताप रूडी का बयान
चुनाव जीतने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने इसे अपने पैनल की सामूहिक जीत बताया। उन्होंने कहा 'मैं शायद 100से ज्यादा वोटों से जीता हूं। अगर इसे 1,000वोटरों से गुणा करें, तो यह संख्या 1लाख तक पहुंचती है। मेरे पैनल में बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, टीडीपी और निर्दलीय सांसद शामिल थे। यह दो दशकों की मेहनत का नतीजा है।'
कौन हैं राजीव प्रताप रूडी?
बता दें, राजीव प्रताप रूडी बिहार के सारण से पांच बार के सांसद हैं। उन्होंने अपने लंबे अनुभव और क्लब के प्रबंधन में योगदान के दम पर यह जीत हासिल की। वह 1996 से राजनीति में सक्रिय हैं और वाजपेयी व मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
Leave a comment