Bomb Blast Threat: दिल्ली यूनिवर्सिटी में खौफ का माहौल...दो कैंपस को मिली बम धमाके की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस

Bomb Blast Threat: दिल्ली यूनिवर्सिटी में खौफ का माहौल...दो कैंपस को मिली बम धमाके की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस

Delhi University Bomb Threat:दिल्ली यूनिवर्सिटी का कैंपस सुबह-सुबह बम ब्लास्ट की धमकी से दहल गया। रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद दोनों कैंपसों को तुरंत खाली करा लिया गया। छात्रों और स्टाफ को बाहर निकाला गया, जबकि दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) और डॉग स्क्वायड ने पूरे इलाके की तलाशी शुरू कर दी। फिलहाल कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन इस खबर से पूरे इलाके में हंगामा मच गया है।

ईमेल से 'ब्लास्ट' की चेतावनी

पुलिस जांच में सामने आया कि आज सुबह करीब 7 बजे दोनों कॉलेजों को एक ही तरह के ईमेल प्राप्त हुए, जिसमें 'हाई-पावर एक्सप्लोसिव्स प्लांटेड' का दावा किया गया था। ईमेल में लिखा था कि कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं और स्टूडेंट्स को फ्रीडम मिलनी चाहिए। रामजस कॉलेज (नॉर्थ कैंपस) और देशबंधु कॉलेज (साउथ कैंपस) के प्रिंसिपल ने तुरंत अलर्ट जारी किया। छात्रों को क्लासरूम से बाहर निकाला गया और गेट्स सील कर दिए गए।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोस्ट्स में छात्रों के भागते हुए और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के दृश्य साफ दिख रहे हैं। एक छात्र ने बताया 'हम क्लास में बैठे थे जब अचानक सायरन बजा। सब घबरा गए, बाहर निकलते ही पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी।' दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा 'ईमेल की जांच चल रही है। IP ट्रेसिंग से विदेशी सर्वर का पता चला है, जो होक्स की ओर इशारा करता है। लेकिन सावधानी बरतते हुए फुल सर्च कर रहे हैं।'

अलर्ट मोड पर दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने तुरंत मॉडल टाउन थाने (रामजस के लिए) और ग्रीन फील्ड थाने (देशबंधु के लिए) से टीमें भेजीं। फायर सर्विसेज, क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के स्निफर डॉग्स ने कैंपस के हर कोने की छानबीन की। दोपहर तक सर्च पूरी हो चुकी थी और दोनों कॉलेजों को सेफ घोषित कर दिया गया। छात्रों को दोपहर 1 बजे के बाद वापस लौटने की अनुमति दी गई।

Leave a comment