बांग्लादेश रच रहा नई साजिश? भारत के बॉर्डर के पास बांध बनाने पर खड़ा हुआ नया विवाद

बांग्लादेश रच रहा नई साजिश? भारत के बॉर्डर के पास बांध बनाने पर खड़ा हुआ नया विवाद

Tension Between India-Bangladesh: बांग्लादेश के दक्षिणी हिस्से में हो रहे एक बांध निर्माण को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बता दें, यह निर्माण कार्य त्रिपुरा के दक्षिणी हिस्से में मुहुरी नदी के पास चल रहा है। जो भारत के लिए खतरा बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

एक रिपोर्ट की मानें तो ये बांध निर्माण जीरो लाइन’ के बेहद करीब महज 10से 50गज की दूरी पर बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत-बांग्लादेश के बीच एक ऐतिहासिक इंदिरा-मुजीब समझौता हुआ था। जिसके तहत जीरो लाइन से 150गज के भीतर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता।

बता दें, यह निर्माण कार्य त्रिपुरा के दक्षिणी हिस्से में मुहुरी नदी के पास चल रहा है। जिसके तहत त्रिपुरा के लोक निर्माण विभाग (PWD) के सचिव ने आज उन इलाकों का दौरा किया। उन्होंने आशंका जताई है कि इस 1.5किमी लंबे और 20फीट ऊंचे बांध के निर्माण से त्रिपुरा के कई इलाकों में बाढ़ आ सकती है। मानसून के दौरान पानी का बहाव आगे नहीं बढ़ सकेगा। जिस वजह से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। इससे कई लोग प्रभावित हो सकते हैं।

स्थानीय प्रशासन ने जताई चिंता

इस मामले पर बात करते हुए त्रिपुरा के विधायक दिपांकर सेन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उनका कहना है कि भारत ने इंदिरा-मुजीब समझौता को ध्यान में रखते हुए कई सारी परियोजनाओं को आगे बढ़ने से रोखा था। लेकिन बांग्लादेश इस समझौता का उल्लंघन कर रहा है। बता दें, ये इंदिरा-मुजीब समझौता भारत-बांग्लादेश के बीच हुआ था। 

बता दें, बांग्लादेश के इस बांध निर्माण की वजह से भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में दरार आ सकती है। इस मामले में विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय समझौतों का पालन नहीं किया गया, तो राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव बढ़ सकता है।

Leave a comment