विपक्ष के 'बी टीम' आरोप पर ओवैसी का करारा जवाब, कहा - जोकरों से तथ्यों पर बात करूंगा

विपक्ष के 'बी टीम' आरोप पर ओवैसी का करारा जवाब, कहा - जोकरों से तथ्यों पर बात करूंगा

Asaduddin Owaisi Statement: हैदराबाद से सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष द्वारा लगाए गए 'बीजेपी की बी टीम' होने के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने विपक्षी नेताओं को 'जोकर' करार देते हुए चुनौती दी कि वे उनके सामने बैठकर तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर बात करें। उन्होंने आगे कहा 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सत्ता में वापसी विपक्ष की विफलता का परिणाम है, न कि उनकी पार्टी की किसी रणनीति का।'

क्या है पूरा मामला?

विपक्षी दलों और राष्ट्रीय पार्टियों ने हाल के दिनों में AIMIM पर आरोप लगाया है कि उनकी राजनीतिक रणनीति और चुनावी रुख बीजेपी को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाते हैं। इन दलों का दावा है कि ओवैसी की पार्टी मुस्लिम वोटों को बांटकर विपक्षी गठबंधनों को कमजोर करती है। इसका सारा फायदा बीजेपी को होता है।

वहीं, अब इन आरोपों पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा 'इन जोकरों को मेरे सामने बैठाइए। मैं उनसे सिर्फ तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर बात करूंगा। उन्होंने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं।' उन्होंने विपक्ष पर अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए AIMIM को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

विपक्ष की नाकामी जिम्मेदार - ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी आगे कहते है 'अगर बीजेपी सत्ता में आ रही है, तो इसके लिए विपक्ष की अक्षमता और रणनीतिक कमियां जिम्मेदार हैं। इसलिए विपक्ष अपनी नाकामियों का ठीकरा हम पर फोड़ रहा है। वे जनता का विश्वास खो चुके हैं। इसलिए वो लोग हमें दोषी बना रहे हैं।' अपनी पार्टी के बारे में उन्होंने आगे कहा 'AIMIM एक स्वतंत्र राजनीतिक दल है। जो अल्पसंख्यकों, दलितों और अन्य वंचित वर्गों के हितों के लिए लड़ता है, न कि किसी अन्य पार्टी की सहायता के लिए।

विपक्ष का दावा है कि AIMIM का वोट शेयर विपक्षी गठबंधनों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे बीजेपी को अप्रत्यक्ष लाभ मिलता है। इसके जवाब में ओवैसी ने कहा 'हमारा लक्ष्य उन मुद्दों को उठाना है, जिन्हें मुख्यधारा की पार्टियां नजरअंदाज करती हैं। अगर हम मुस्लिम वोट लेते हैं, तो यह इसलिए क्योंकि विपक्ष उन वोटों को हासिल करने में विफल रहा है।' उन्होंने विपक्ष से सवाल किया 'हमारी पार्टी जहां उम्मीदवार उतारती है, वहां हम खुलकर अपनी विचारधारा और एजेंडा जनता के सामने रखते हैं। क्या विपक्ष ऐसा कर रही है?'

Leave a comment