
Akhilesh Yadav on Waqf Bill: केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर दिया गया है। जिस पर अभी भी तीखी बहस जारी है। इस विधेयक को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने मुस्कुराते हुए बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर तंज कसा। उन्होंने पूछा कि बीजेपी अब तक अपने अगले अध्यक्ष को क्यों नहीं चुन पाई? इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया। जिसके बाद पूरा सदन हंस पड़ा।
बीजेपी अध्यक्ष को लेकर कसा तंज
दरअसल, आज लोकसभा में केंद्र सरकार की तरफ से वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया है। जिस पर चर्चा करने के लिए बीजेपी को 8 घंटे का समय दिया गया है। जिसके तहत सदन में बहस जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरते हुए पार्टी अध्यक्ष पर तंज कसा। सदन में सपा प्रमुख ने मुस्कुराते हुए बीजेपी से उनके अध्यक्ष पर सवाल पूछा।
सांसदों ने क्यों लगाए ठहाके?
जिस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया। अमित शाह ने कहा 'चूंकि अखिलेश जी ने मुस्कुराते हुए सवाल किया है तो मैं भी उन्हें मुस्कुराते हुए ही जवाब देना चाहूंगा।' उन्होंने कहा 'आपको अपने परिवार से ही अध्यक्ष चुनना है। लेकिन हमें लाखों-करोड़ों लोगों के बीच से चुनाव होता है। इसलिए समय लग रहा है।' गृह मंत्री शाह का ये जवाब सदन में मौजूद सभी सांसदों ने ठहाके लगाए।
वक्फ बिल पर बोले अखिलेश
सपा प्रमुख ने वक्फ बिल पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार सिर्फ अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ही ये बिल ला रही है। उन्होंने कहा कि ये बिल नाकामी का पर्दा है। सरकार बहुत तैयारी के साथ इस बिल को लेकर आई है। अखिलेश यादव ने कहा कि इसी सरकार ने नोटबंदी का भी फैसला लिया था। लेकिन आज भी कितनी जगहों से नोट निकल रहे हैं।
Leave a comment