
Air India Flight Returns: दिल्ली से मुंबई जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI 887में 22दिसंबर की सुबह तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान को टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा। बोइंग 777विमान में यह समस्या उड़ान भरने के तुरंत बाद सामने आई, जिसके बाद क्रू ने मानक सुरक्षा प्रक्रिया का पालन करते हुए तुरंत वापसी का फैसला लिया। राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हो गया।
तकनीकी खराबी के बाद वापस लौटा विमान
बता दें, फ्लाइट AI 887सुबह करीब 6:10बजे दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के अनुसार, यह करीब 6:52बजे वापस दिल्ली लौट आई। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि क्रू को टेकऑफ के बाद तकनीकी समस्या का पता चला। जिसके बाद बिना देरी के विमान को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया के तहत वापस मोड़ दिया।
कुछ रिपोर्ट्स में दाहिने इंजन में समस्या का जिक्र है, जहां ऑयल प्रेशर कम होने या इंजन शटडाउन की बात कही गई, लेकिन एअरलाइन ने इसे सामान्य तकनीकी इश्यू बताया। सौभाग्य से विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। एअर इंडिया ने वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही, जिसमें यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स पर शिफ्ट किया जा रहा है।
Leave a comment