हज यात्रियों से ओवैसी की अपील, बोले - पड़ोसी मुल्क को सीधा करने की दुआ करें

हज यात्रियों से ओवैसी की अपील, बोले - पड़ोसी मुल्क को सीधा करने की दुआ करें

Asaduddin Owaisi Statement: हैदराबाद के सांसद और  AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिनों  पाकिस्तानी साजिश के खिलाफ जमकर बोला। वहीं, अब उन्होंने तेलंगाना के नामपल्ली स्थित हज हाउस में शुक्रवार शाम हज यात्रियों को संबोधित किया। जहा उन्होंने अपने बयान में कहा 'हमारा पड़ोसी मुल्क सुधरने वाला नहीं है। आप हज को जा रहे हो, दुआ करो कि अल्लाह उनकी दुम को सीधा करे। वरना फिर वक्त आएगा तो उनको और सीधा करना पड़ेगा।'

हज यात्रियों से की खास अपील

बीते दिन असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के हज हाउस में हज यात्रियों के लिए आयोजित एक समारोह में एक खास अपील की, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया। ओवैसी ने अपने संबोधन में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का जिक्र करते हुए, उसकी नीतियों और व्यवहार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने हज यात्रियों से अपील की कि वे मक्का में दुआ करें ताकि पड़ोसी मुल्क का व्यवहार सुधरे और यदि ऐसा न हुआ तो आने वाले समय में उसे सीधा करना पड़ेगा। 

ओवैसी ने हज यात्रियों से यह भी कहा 'वे इस तीर्थयात्रा को केवल एक औपचारिक यात्रा के रूप में न देखें, बल्कि धैर्य, और एख गहन आध्यात्मिक अनुभव के रूप में देखें।'इसी के साथ उन्होंने हज यात्रियों को उनकी पवित्र यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और इस्लामिक तीर्थयात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला।

ओवैसी के बयान से मची हलचल

ओवैसी के इस बयान ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। उनका ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में कुछ X यूजर्स ने इसे पाकिस्तान के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में देखा। जबकि अन्य ने इसे अनावश्यक रूप से उकसाने वाला बताया। वहीं, कुछ ने इस बयान को ओवैसी की उस छवि से जोड़ा, जिसमें वे मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति और राष्ट्रवादी रुख को प्रदर्शित करते हैं।

Leave a comment