SCO समित 2025 में मोदी-पुतिन की जोड़ी ने पाक PM को किया इग्नोर! सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए शहबाज शरीफ

SCO समित 2025 में मोदी-पुतिन की जोड़ी ने पाक PM को किया इग्नोर! सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए शहबाज शरीफ

Modi-Putin Ignored Pakistani PM: शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन 2025, जो 31अगस्त से 1सितंबर तक चीन के तियानजिन में आयोजित हुआ, एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार चर्चा का केंद्र है एक वायरल वीडियो, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को नजरअंदाज करते देखा गया। वीडियो में मोदी और पुतिन आपस में बातचीत करते हुए शरीफ के पास से गुजरते हैं, जबकि शरीफ उनकी ओर देखते हुए किसी अभिवादन की उम्मीद करते दिख रहे हैं। इस घटना ने भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों को और उजागर किया है।

यह दृश्य उस समय और गहरा हो गया जब एससीओ नेताओं की सामूहिक तस्वीर में मोदी और शरीफ एक-दूसरे से काफी दूरी पर खड़े नजर आए। दोनों देशों के बीच तनाव की वजह अप्रैल 22को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की 7मई को की गई ऑपरेशन सिंदूर है, जिसने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दिखाया। इस पृष्ठभूमि में यह अनदेखी वैश्विक मंच पर दोनों देशों के बीच ठंडे रिश्तों का प्रतीक बन गई। वैश्विक व्यापार में भी उथल-पुथल का माहौल है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 10%यूनिवर्सल टैरिफ और चीन पर विशेष शुल्क ने चर्चा को और गर्म किया। 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने इसे “शर्मिंदगी का पल” करार दिया, तो कुछ ने मजाक में कहा, “मोदी ने पुतिन से कहा- S-400ने शानदार काम किया, बगल वाले से पूछो!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “शरीफ सोच रहे होंगे, क्या मैं अदृश्य हूँ?” यह घटना न केवल राजनयिक तनाव को दर्शाती है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी भारत-पाक संबंधों की गर्मागर्म बहस का हिस्सा बन गई है।

Leave a comment