National Dengue Day 2023 : आपका साबुन बन सकता है डेंगू का कारण, जानें कैसे

National Dengue Day 2023 : आपका साबुन बन सकता है डेंगू का कारण, जानें कैसे

Mosquitoes attracted by Soap Scent: गर्मियां शुरू हो गई हैं इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ जाता है । ज्यादातर लोग मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए या तो मच्छरदानी लगाते  हैं या तो मॉस्किटो कॉइल जलाकर सो जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऑल आउट की मदद लेते हैं। मच्छर भगाने के इन तरीकों के बारे में तो सभी को पता है लेकिन क्या आप आपको पता हैं कि आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला साबुन भी मच्छरों को पास बुलाने का काम कर सकता है?जिससे आप डेंगू, मलेरिया,ज़ीका और वेस्ट नाइल वायरस जैसी घातक बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। दरअसल, अमेरिका के रिसर्चर्स ने पॉपुलर 4 साबुन के ब्रांड्स का इस्तेमाल किया। इस स्टडी में रिसर्चर्स ने बताया कि हमने गैस क्रोमैटोग्राफी-मास स्पेक्ट्रोमेट्री का इस्तेमाल करके इंसानों की स्किन स्मैल पर साबुन के प्रभावों का विश्लेषण किया। इसके अलावा, येलो फीवर मॉस्किटो एडीज एजिप्टी की भी मदद ली। रिसर्चर्स ने पाया कि आप जिस साबुन का इस्तेमाल करते हैं, वो साबुन यह तय कर सकता है कि मच्छर आपके आसपास भटकेगा या नहीं। 

इस महक का साबुन मच्छरों को रखता है दूर

अलग-अलग साबुन की खुशबू पर किए गए शोध में पाया गया कि नारियल की महक वाले साबुन को लगाने से मच्छरों को दूर रखने में मदद मिल सकती है। क्योंकि मच्छरों को नारियल की महक पसंद नहीं होती। रिसर्चर्स ने यह भी पाया कि फलों की खुशबू वाले और नींबू की महक वाले साबुन मच्छरों को इंसानों की ओर आकर्षित करते हैं। वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट और स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉ. क्लेमेंट विनाउगर ने बताया कि बॉडी पर फूलों और फलों की सुगंध वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से मच्छर इंसानों और पौधों के बीच का अंतर नहीं पहचान पाते। इसलिए वो इंसान की तरफ अट्रैक्ट होने लगते हैं।

ऐसे करें बचाव

मच्छरों को अपनी ओर कम आकर्षित करने के लिए पीच ने कुछ सुझाव दिए है। जिसमें उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा है कि आप मॉस्कीटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें, इसके अलावा गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचें, हल्के रंग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। कई शोध में पता चला है कि नारियल युक्त कैमिकल्स खून पीने वाले कीड़ों के लिए अच्छे रिपेलेंट साबित होते हैं।

 

Leave a comment