दिल्ली में मचा हड़कंप! सांसदों के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां

दिल्ली में मचा हड़कंप! सांसदों के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां

Delhi MP's Sindhu Apartment Fire: राजधानी के केंद्रीय इलाके बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर स्थित सिंधु अपार्टमेंट में बुधवार शाम को अचानक आग लगने से दहशत फैल गई। यह आवासीय परिसर लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसदों का आधिकारिक निवास है, जो संसद भवन से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए तुरंत 8दमकल गाड़ियां भेजीं और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। शुरुआती जांच में बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट को आग का मुख्य कारण बताया जा रहा है। सौभाग्य से, कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि कुछ फर्नीचर और सामान को मामूली क्षति पहुंची है।

कैसे हुआ हादसा?

बता दें, घटना की जानकारी शाम करीब 6बजे मिली, जब अपार्टमेंट की ग्राउंड फ्लोर पर स्थित बिजली बोर्ड से चिंगारियां उड़ने लगीं। आग तेजी से फैलते हुए ऊपरी मंजिलों तक पहुंच रही थी, लेकिन दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। तो वहीं, परिसर में रहने वाले सांसदों और उनके स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आसपास के क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत इलाके को घेराबंदी कर ली।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया 'आग बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हमारी टीमें सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गईं। आग मुख्य रूप से निचली मंजिल तक सीमित रही और ऊपरी फ्लोरों को केवल धुंए से हल्की क्षति हुई। कोई व्यक्ति फंसने की कोई शिकायत नहीं है।' उन्होंने आगे कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम रिपोर्ट जारी की जाएगी।

Leave a comment